बोदरी नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत

छिंदवाड़ा
31-Jul-25
गुलाबरा के रहने वाले थे दोनों बच्चे
छिंदवाड़ा
गुलाबरा निवासी दो बच्चों की नदी के ठहरे हुए पानी में डूबने से मौत हो गई। ये बच्चे अपने दोस्तों के साथ खेलते-खेलते पानी में नहाने के लिए उतरे थे और तैरना नहीं आने की वजह से गहरे पानी में डूब गए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया लेकिन दोनों को बचाया नहीं जा सका। घटना के बाद से परिजनों का बुरा हाल है। क्षेत्र में मातम पसर गया।

मिली जानकारी के अनुसार गुलाबरा निवासी देव पिता रामकुमार चैरसिया उम्र 14वर्षी और फनी पिता विजय वर्मा उम्र 15वर्ष गुरूवार को अपने दोस्तों के साथ कोलाढाना क्षेत्र में बोदरी नदी के पास खेलने गए थे। यहां सिवरेज पाइंट भी है। खेलते-खेलते ये बच्चे नहाने के लिए बोदरी नदी के रूके हुए पानी में उतर गए। इस बीच अचानक दो बच्चों का संतुलन बिगड़ गया और वे गहरे पानी में समा गए। उनके साथ आए बच्चों ने जोर-जोर से चिल्लाकर आसपास के निवासियों से मदद मांगी। स्थानीय नागरिक उनकी आवाज सुनकर दौड़े। उन्होंने बच्चों को बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। काफी देर मशक्कत करने के बाद एक बच्चे का शव निकाला गया। तब तक एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। एसडीएम सुधीर जैन व कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। एसडीईआरएफ की टीम ने दूसरे डूबे हुए बच्चे को पानी की गहराई में ढूंढ कर बाहर निकाला। दोनों बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो चुकी थी। प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल पहुंचकर नकुलनाथ ने परिवारजनों से की भेंट
शहर के कोलाढ़ाना क्षेत्र में बोदरी नदी में नहाने के लिए गए दो मासूम बालकों का पानी में डूबने से निधन की सूचना मिलते ही नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों को छोड़कर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शोकाकुल परिवार के सदस्यों से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने हादसे के सम्बंध में जानकारी ली । गहन दुख व्यक्त करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि ऐसे हादसों की पुर्नावृत्ति ना हो इसके लिए एहतियात बरतने व बच्चों को नदी, नालों व गहरे पानी वाले क्षेत्रों में जाने से रोकने हेतु ठोस कदम उठाने के साथ ही परिजन व पालकों से बच्चों का विशेष ध्यान रखने की बात कही।