कॉलोनीवासियों के खिलाफ वाट्सअप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा

कॉलोनीवासियों के खिलाफ वाट्सअप ग्रुप में अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा
छिंदवाड़ा
31-Jul-25
महिलाओं और काॅलोनीवासियों ने की पुलिस में शिकायत

छिंदवाड़ा

शहर के मध्य महावीर रेसीडेंसी में लंबे समय से वाट्सअप ग्रुप में एक व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार और अभद्र टिप्पणी की जा रही थी। गुरूवार को महिलाओं का धैर्य जवाब दे गया और उन्होंने काॅलोनी के अन्य लोगों को साथ लेकर पुलिस थाने में इस बात की शिकायत कर दी। पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर जांच की बात कही है।


मिली जानकारी के अनुसार शांती काॅलोनी से लगी हुई महावीर काॅलोनी की महिलाओं ने गुरूवार को पुलिस थाने में लिखित आवेदन देकर काॅलेनी निवासी अभय टेकाड़े पर अभद्र व्यवहार और प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। महिलाओं ने लिखित आवेदन में कहा कि उनकी काॅलोनी का सामुदायिक वाट्सअप ग्रुप है जिसमें अभय टेकाड़े आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी करते हैं जिससे इस ग्रुप से जुड़े परिवार के सदस्यों को  कई बार शर्मसार होना पडता है। श्री टेकाड़े को कई बार काॅलोनी के अन्य पुरूष और महिलाओं ने समझाया भी लेकिन वे किसी की बात नहीं सुनते। रात को शराब के नशे में रहते हैं और ग्रुप में आपत्तिजनक बातें डालते हैं । उनकी इस हरकत से पूरे काॅलोनी के लोग परेशान है। महिलाओं ने अभय टेकाड़े के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर उचित कार्रवाई का निवेदन किया है। इधर पुलिस ने महिलाओं की शिकायत पर अभय टेकाड़े से पूछताछ के लिए पुलिस बल भेजा लेकिन वे घर से फरार हो चुके थे।

निजी स्कूल का संचालन भी करता है टेकाड़े परिवार

काॅलोनीवासियों से मिली जानकारी के अनुसार अभय टेकाड़े और उनका परिवार अचल धाम के पास किड्स फाउंडेशन के नाम से निजी स्कूल का संचालन भी करते हैं। इसके पूर्व भी उन पर महिलाओं से जुड़े मामलों में वे विवादित रहे हैं। स्कूल की शिक्षिका से प्रेम प्रसंग का मामला भी काफी चर्चा का विषय बना था। अक्सर शराब पीकर लोगों से अभद्रता के कारण अभय टेकाड़े विवादों में रहते हैं।
Share News On