Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

सांसद ने आचार्य श्री समय सागर महाराज का लिया आशीर्वाद

सांसद ने आचार्य श्री समय सागर महाराज का लिया आशीर्वाद
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
एक्सप्रेस ट्रेन का नाम मूकमाटी एक्सप्रेस करने पर सकल दिगम्बर जैन ने किया सांसद का सम्मान  

छिंदवाड़ा

संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज के प्रथम शिष्य और परंपराचार्य आचार्य समय सागर महाराज की गोलगंज की धर्मसभा में सांसद बंटी विवेक साहू ने उनसे आशीर्वाद लिया। इस दौरान सांसद श्री साहू ने आचार्य समय सागर महाराज से जिलेवासियों के लिए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। सांसद बंटी विवेक साहू ने आचार्य संघ के छिंदवाड़ा आगमन को सौभाग्य बताते हुए उनसे शीत कालीन वाचना छिंदवाड़ा में ही करने का निवेदन किया ताकि नगर की सभी समाजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके।

इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि सिवनी फिरोजपुर पातालकोट एक्सप्रेस के सोना गिरी जी के स्टॉपेज के लिए उन्होंने रेल मंत्री से चर्चा कर आग्रह किया है, ताकि पूरे क्षेत्र की जैन समाज को लाभ मिले। इस दौरान कार्यक्रम का संचालन करते हुए पंकज पाटनी ने जानकारी दी कि निर्यापक मुनि अभ्यासगर जी महाराज की प्रेरणा से एक राज्यपाल, तीन केंद्रीय मंत्री, 8 राज्यसभा सांसद और 18 लोकसभा सांसद सहित 54000 से ज्यादा श्रावकों ने रेल मंत्रालय से रायपुर व जबलपुर के बीच चलने वाली 11701/ 11702 एक्सप्रेस ट्रेन का नाम आचार्य विद्या सागर जी महाराज की कालजयी रचना मूकमाटी महाकाव्य के नाम से मूकमाटी एक्सप्रेस रखने की मांग की जिसे स्वीकार कर रेल मंत्रालय ने ट्रेन का नाम मूकमाटी एक्सप्रेस रखने का निर्णय लिया, इसमें सांसद बंटी विवेक साहू भी सम्मिलित थे। 

गोलगंज की धर्मसभा के दौरान सकल दिगम्बर जैन महासभा की ओर से मीनू सिंघई, रत्नेश जैन, शैलेन्द्र जैन, प्रमोद पाटनी, अशोक वैद्य, अभय जैन, विजय किरण, अमित अम्मू, टीनू जैन ने सांसद बंटी विवेक साहू का सम्मान कर उनके प्रशस्ति पत्र भेंट किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नवीन बारस्कर, अंकुर शुक्ला, सौरभ ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता चदंकुमार चंदू जैन, अखिल जैन सहित बंडी संख्या में सामाजिक बंधुगण भी उपस्थित थे।
Share News On