Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

फॉरेस्ट ने भारत ओपन कास्ट खोलने की अनुमति के लिए दिल्ली भेजी अनुपालन रिपोर्ट

फॉरेस्ट ने भारत ओपन कास्ट खोलने की अनुमति के लिए दिल्ली भेजी अनुपालन रिपोर्ट
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
अनुमति मिलते ही शीघ्र ही शुरू होगी भारत ओपन कास्ट कोयला खदान

छिन्दवाड़ा

सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयासों का ही परिणाम है कि अब शीघ्र ही कोयलांचल में नई खदानें खुलने से रौनक लोटेगी। खदान खोलने की अनुमति के लिए प्रदेश के वन विभाग द्वारा अनुपालन रिपोर्ट केन्द्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव को भेज दिया गया है। अब दिल्ली से भारत ओपन कास्ट खदान को खोलने के लिए शीघ्र ही आदेश जारी किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कोयलांचल में भारत ओपन कास्ट कोयला खदान को खोलने के लिए सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा लंबे समय से लगातार प्रयास किए जा रहे है। अपने दिल्ली प्रवासों के दौरान सांसद श्री साहू ने भारत ओपन कास्ट कोयला खदान सहित अन्य कोयला खदानों को खोलने के लिए केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव और केन्द्रीय कोयला मंत्री जी.किशन रेड्डी से मुलाकात करते हुए विभागीय कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया था। सांसद श्री साहू ने पिछले दिनों भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मुख्य सचिव से मुलाकात करते हुए खदान खोलने के लिए निवेदन किया था शीघ्र पूर्ण करने का निवेदन किया था। जिसके बाद वन विभाग द्वारा डब्ल्यूसीएल को वन क्षति पूर्ति की राशि की जमा करने के लिए पत्र लिखा था। सांसद श्री साहू ने डब्ल्यूसीएल के अधिकारियों से संपर्क करते हुए उक्त राशि शीघ्र जमा करने का निवेदन करते हुए पत्र भी प्रेषित किया था। सांसद के निवेदन पर डब्ल्यूसीएल द्वारा वन विभाग को राशि जमा कर दी गई है।

सांसद बंटी विवेक साहू को वन विभाग द्वारा प्रेषित किए गए पत्र में उल्लेख किया गया है कि वन विभाग भोपाल द्वारा दिल्ली भेजी गई अनुपालन रिपोर्ट के अनुसार भारत ओपन कास्ट कोयला खदान के कारण पर्यावरण को होने वाली क्षति की राशि डब्ल्यूसीएल द्वारा जमा कर दी गई है। दिल्ली भेजी गई अनुपालन रिपोर्ट में यह बताया गया है कि डब्ल्यूसीएल ने वन विभाग को वैकल्पिक वृक्षारोपण के लिए 1,38,85,489 की राशि एवं एन.पी.व्ही. के लिए 1,72,00,260 और गैप प्लांटिंग के लिए 69,75,753 की राशि जमा कर दी हैं, वहीं वृक्षों के विदोहन व्यय के लिए 14,21,996 की राशि राज्य शासन के राजस्व मद में जमा करा दी गई है। डब्ल्यूसीएल और वन विभाग की विभागीय कार्यवाही पूर्ण होने के बाद अब फाइनल रिपोर्ट दिल्ली भेजी जा चुकी है जहां से शीघ्र ही खदान खोलने की अनुमति दी जाएगी।  

विदित हो कि कोयलांचल में लंबे समय से क्षेत्र के नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सांसद बंटी विवेक साहू के समक्ष नई कोयला खदाने खोलने का निवेदन किया जा रहा था। सांसद श्री साहू भी कोयला खदानों को खोलने के लिए प्रयास कर रहे है। भारत ओपन कास्ट कोयला खदान खुलने के बाद कोयले का उत्पादन होने से जहा विद्युत उत्पादन में मदद मिल सकेगी वहीं स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। जिससे एक बार फिर कोयलांचल में रौनक लौट सकेगी।  
Share News On