जानकारी के अभाव में झूठ परोस रहे नकुल नाथ: डॉ. कृष्ण हरजानी
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
छिंदवाड़ा
सैरसपाटे के उद्देश्य से दुबई से छिंदवाड़ा आए नकुलनाथ अपने और कमलनाथ के कार्यकाल में हुए पाप छुपाने गलत बयान बाजी पर उतर आएं हैं। हमेशा हवा में उड़ने वाले नकुलनाथ के पांव वास्तविकता के धरातल पर पड़ते ही नहीं। यह कहना है भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. कृष्ण हरजानी का। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एमआरआई कराने के लिए तय दामों को लेकर अब हायतौबा मचाकर जनता को गुमराह करने वाले नकुलनाथ को सत्य नहीं पता है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में एमआरआई के लिए वर्ष 2023 में सेंट्रल गवर्मेंट हेल्थ स्कीम के तहत टेंडर हुए थे। उस समय नकुलनाथ ही सांसद थे। एमआरआई मशीन को लेकर बार बार अहसान जताने वाले नाथ नेताद्वय को टेंडर से तय हुए दामों को लेकर अगर कोई दिक्कत थी तो उन्हें उसी समय विरोध जताना था।

डॉ. कृष्ण हरजानी ने कहा कि अब जब सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से एमआरआई के दाम कर दिए गए हैं, तो नाथ नेताद्वय को कितनी दिक्कत होती है, यह उनके बयानों से समझ आता है। जनता को मिली इस राहत पर भी अपनी घटिया राजनीति से बाज नहीं आ रहे और घृणित बयान बाजी पर उतारू हैं। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के ये नता वास्तविक तथ्यों की पड़ताल करना भी जरूरी नहीं समझते और झूठी और गलत जानकारी के आधार पर बयान जारी कर जनता को गुमराह करने का कुत्सित प्रयास करते हैं। छल पूर्वक वोट लेकर 45 सालों में सिर्फ आश्वासनों का झुनझुना ही पकड़ाया है। नाथ परिवार और उनके चमचों की इन्हीं हरकतों की वजह से जनता ने उन्हें नकार दिया है। उन्हें चाहिए कि जनप्रिय सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से भाजपा सरकार द्वारा जनहित में किए जा रहे विकास कार्यों को खुले मन से अपना समर्थन देकर जनता के हितों पर कुठाराघात करने से बाज आएं।