रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की खास सौगात: 44.75 लाख के 251 गुमशुदा मोबाइल मालिकों को लौटाए

रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस की खास सौगात: 44.75 लाख के 251 गुमशुदा मोबाइल मालिकों को लौटाए
छिंदवाड़ा
02-Aug-25
साइबर सेल की मेहनत रंग लाई, अब तक 1.5 करोड़ के मोबाइल कर चुकी है बरामद; नागरिकों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

छिंदवाड़ा


रक्षाबंधन से पहले छिंदवाड़ा पुलिस ने नागरिकों को एक अनोखी सौगात दी है। जिले में अलग-अलग स्थानों से गुम हुए 251 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइल की कुल कीमत लगभग 44.75 लाख रुपए आंकी गई है।

शनिवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये मोबाइल नागरिकों को सौंपे गए। जैसे ही लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापस मिले, उनके चेहरों पर मुस्कान लौट आई। इस मौके पर माहौल भावनात्मक भी हो गया जब कुछ लोगों ने मोबाइल को देखकर आंसू छलका दिए।

लौटाए गए मोबाइल जिन लोगों को सौंपे गए, उनमें शासकीय सेवकों, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, किसानों, विद्यार्थियों, ऑटो और ट्रैक्टर चालकों, गृहिणियों और श्रमिकों जैसे विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हैं।

2025 में अब तक 1.5 करोड़ के मोबाइल हो चुके हैं बरामद

यह पहली बार नहीं है जब छिंदवाड़ा पुलिस ने ऐसा अभियान चलाया हो। वर्ष 2025 में अब तक करीब 1.5 करोड़ रुपए मूल्य के गुमशुदा मोबाइल पुलिस द्वारा ढूंढकर उनके मालिकों को लौटाए जा चुके हैं।

तकनीक और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण

पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने बताया कि चोरी और गुम मोबाइल की शिकायतों के समाधान में जिले की सायबर सेल लगातार सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। इस उपलब्धि का श्रेय एएसपी आयुष गुप्ता, पुलिस कंट्रोल रूम प्रभारी डी.एस. शेन्डे और साइबर सेल टीम को जाता है।

मोबाइल की बरामदगी तकनीकी विश्लेषण और आधुनिक उपकरणों की मदद से की गई। टीम ने अलग-अलग जिलों और स्थानों में जाकर इन मोबाइलों को ट्रेस कर वापस लाने में सफलता पाई।

सायबर सेल की इस सफलता में आर. आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा और मोहित चंद्रवंशी जैसे अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एसपी पांडे ने टीम के उत्कृष्ट कार्य के लिए सभी सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है और उम्मीद जताई है कि भविष्य में भी इस तरह के प्रयासों से लोगों का पुलिस पर विश्वास और मजबूत होगा।

पुलिस की इस कार्यवाही ने रक्षाबंधन से पहले कई परिवारों को खुशी और भरोसे की सौगात दी है।
Share News On