नकुलनाथ ने पातालेश्वर धाम में किया अभिषेक, प्रदेश सरकार को पेयजल संकट पर घेरा

नकुलनाथ ने पातालेश्वर धाम में किया अभिषेक, प्रदेश सरकार को पेयजल संकट पर घेरा
छिंदवाड़ा
02-Aug-25
शिवभक्ति के साथ प्रदेश की समस्याओं पर बोले नकुलनाथ— “नल है तो जल नहीं, जल है तो नल नहीं”

छिंदवाड़ा


श्रावण माह में भोलेनाथ की भक्ति में डूबे भक्तों के साथ शनिवार को श्री पातालेश्वर धाम भी "बम भोले" के जयकारों से गूंज उठा। इस अवसर पर जिले के पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नकुलनाथ ने मंदिर पहुंचकर विधिपूर्वक भगवान शिव का पूजन, अर्चन और रुद्राभिषेक किया।


नकुलनाथ ने बाबा भोलेनाथ से जिले, प्रदेश और देशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान शिव स्वयंभू, शाश्वत और सम्पूर्ण चेतना के प्रतीक हैं। शिव पुराण को सभी पुराणों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त है।

मीडिया से बात करते हुए पेयजल संकट पर सरकार को घेरा

मंदिर परिसर में मीडिया से चर्चा के दौरान नकुलनाथ ने प्रदेश में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने पातालकोट में दूषित जल पीने से दो बच्चों की मौत की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि यह सिर्फ एक क्षेत्र की नहीं, पूरे प्रदेश की समस्या है।

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार ‘जल जीवन मिशन’ के नाम पर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल नसीब नहीं हो रहा। हकीकत यह है कि कई गांवों में पाइपलाइन डालकर उसे अधूरा छोड़ दिया गया है।"

नकुलनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि जब वे पहली बार छिंदवाड़ा आए थे, तब 90 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे थे और पीने के पानी की स्थिति बेहद खराब थी। कमलनाथ और तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के प्रयासों से माचागोरा जलाशय की नींव रखी गई, जिससे आज भी छिंदवाड़ा शहर को जल आपूर्ति हो रही है।

20 अगस्त को किसानों की आवाज़ बुलंद करेगी कांग्रेस

प्रदेश सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए नकुलनाथ ने कहा कि प्रदेश की “गूंगी और बहरी” सरकार को किसानों की समस्याएं सुनाई नहीं दे रहीं। उन्होंने बताया कि 20 अगस्त को कांग्रेस एक उग्र आंदोलन करेगी, जिससे किसानों की आवाज प्रदेश और देश की राजधानी तक पहुंचेगी।

“कांग्रेस में आशा, भाजपा में निराशा”


जब पत्रकारों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर सवाल किया, तो नकुलनाथ ने दो टूक कहा, "लोग भाजपा की नीतियों से परेशान हैं। हर वर्ग हताश और निराश है, इसलिए जनता कांग्रेस में एक आशा की किरण देख रही है। यही वजह है कि भाजपा छोड़कर लोग कांग्रेस की ओर आ रहे हैं।"

इस धार्मिक अवसर पर नकुलनाथ की मौजूदगी न केवल शिवभक्ति की प्रतीक रही, बल्कि उन्होंने प्रदेश के ज्वलंत मुद्दों पर भी स्पष्ट और सशक्त रूप से अपनी बात रखी।
Share News On