"छिंदवाड़ा को स्वच्छता में देश का नंबर-1 बनाना है" – सांसद बंटी साहू

छिंदवाड़ा
02-Aug-25
स्वच्छ छिंदवाड़ा सम्मान समारोह 2025 में सामाजिक संगठनों, संस्थाओं और सफाई कर्मियों का हुआ सम्मान
छिंदवाड़ा
नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को स्वच्छ छिंदवाड़ा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज परिसर में किया गया। इस अवसर पर उन सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, स्वयंसेवकों और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में विशेष योगदान दिया है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे। उनके साथ महापौर विक्रम अहके, भाजपा जिलाध्यक्ष शेष राव यादव, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर अग्रिम कुमार और नगर निगम आयुक्त सीपी राय भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय टीमें शामिल हुईं।
अपने संबोधन में सांसद बंटी साहू ने कहा, "छिंदवाड़ा ने अब तक स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारा लक्ष्य देश की स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना है। इसके लिए नागरिकों की भागीदारी और जागरूकता सबसे जरूरी है। हमें सामूहिक प्रयासों से छिंदवाड़ा को स्वच्छता में एक मिसाल बनाना है।"
महापौर विक्रम अहके ने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निगम सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
इस अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की भावना को सजीव रूप में अनुभव किया गया।
छिंदवाड़ा
नगर पालिक निगम द्वारा शनिवार को स्वच्छ छिंदवाड़ा सम्मान समारोह 2025 का भव्य आयोजन राजमाता सिंधिया गर्ल्स कॉलेज परिसर में किया गया। इस अवसर पर उन सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, स्वयंसेवकों और सफाई कर्मियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में विशेष योगदान दिया है।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू उपस्थित रहे। उनके साथ महापौर विक्रम अहके, भाजपा जिलाध्यक्ष शेष राव यादव, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, अपर कलेक्टर अग्रिम कुमार और नगर निगम आयुक्त सीपी राय भी विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय टीमें शामिल हुईं।
अपने संबोधन में सांसद बंटी साहू ने कहा, "छिंदवाड़ा ने अब तक स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन हमारा लक्ष्य देश की स्वच्छता रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करना है। इसके लिए नागरिकों की भागीदारी और जागरूकता सबसे जरूरी है। हमें सामूहिक प्रयासों से छिंदवाड़ा को स्वच्छता में एक मिसाल बनाना है।"
महापौर विक्रम अहके ने नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियानों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि निगम सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में लगातार काम कर रहा है।
इस अवसर पर शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में योगदान देने वाले विभिन्न सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं और सफाई कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की भावना को सजीव रूप में अनुभव किया गया।