प्रकाश साहू बने तेलघानी बोर्ड के विधानसभा प्रतिनिधि

छिंदवाड़ा
04-Aug-25
छिंदवाड़ा
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अधीन केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र. तेलघानी बोर्ड के अध्यक्ष रविकरण साहूू ने मध्यप्रदेश में प्रदेश के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में प्रतिनिधियों की नियुक्तियां की है। ये प्रतिनिधि तेलघानी बोर्ड के कार्यों को विधानसभा स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू करेंगे साथ ही बोर्ड के लाभों को विभिन वर्गों तक पहुंचाएंगे। बोर्ड अध्यक्ष द्वारा जारी की गई सूची में छिंदवाड़ा जिले से 3 प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई है जिनमें छिंदवाड़ा विधानसभा क्रमांक 126 से प्रकाश साहू , चौरई विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 124 से सिमरन साहू, परासिया विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 127 से गिरीश साहू की नियुक्ति की है । सभी प्रतिनिधियों की नियुक्ति पर समाज के बीरवल साहू, शिव साहू, प्रमोद साहू, दिनेश साहू, पूनाराम साहूू,, टंटू साहूू, दिमाक साहू, नरेश साहू एवं अन्य सामाजिक बंधुओं ने बधाई प्रेषित की है।
