अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रृंगार रुद्राभिषेक एवं भस्म आरती

अनगढ़ हनुमान मंदिर में श्रृंगार रुद्राभिषेक एवं भस्म आरती
छिंदवाड़ा
04-Aug-25
छिंदवाड़ा

सावन माह के पावन अवसर पर स्थानीय अनगढ़ हनुमान मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग का रुद्राभिषेक महामंडलेश्वर नागेंद्र ब्रह्मचारी के सानिध्य में किया गया। आयोजन से जुड़े कृष्णा सेठिया ने बताया कि श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ भगवान शिव के अभिषेक में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित हुए। सावन माह के अंतिम सोमवार को उज्जैन के बाबा महाकाल के जैसी ही भस्म आरती और श्रृंगार रूद्राभिषेक का आयोजन नगाड़े और भोले बाबा की जयकारों के साथ शाम 6 बजे किया गया। इसके बाद भंडारा प्रसाद का वितरण उपस्थित श्रद्धालु भक्तगणों में किया गया। श्री सेठिया ने बताया कि भगवान शिवजी का अभिषेक रक्षाबंधन के त्योहार तक निरंतर जारी रहेगा।





Share News On