प्रधानपाठक सहित तीन शिक्षकों को थमाया कारण बताओ नोटिस

छिंदवाड़ा
06-Aug-25
एक शिक्षक का वेतन काटे जाने की कार्यवाही
छिंदवाड़ा
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कक्षा पहली से 8वीं अकादमिक गुणवत्ता में सुधार के लिये जिले के समस्त जिला अधिकारियों द्वारा सघन मानिटरिंग की जा ही है। इसी क्रम में गत दिवस जिला परियोजना समन्वयक जे.के.इड़पाचे एवं एपीसी संकेत जैन तथा जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे द्वारा विकासखंड मोहखेड़ की माध्यमिक शाला निशानदर्याव का अकादमिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रों की पढ़ाई की गुणवत्ता में कमी पाई गई, सुधार के लिये अतिरिक्त कक्षायें लगाये जाने के निर्देश दिये गये।

जिला परियोजना समन्वयक श्री इड़पाचे ने बताया कि विद्यालय के 01 शिक्षक महेन्द्र विश्वकर्मा बगैर पूर्वस्वीकृत अवकाश के पाये गये, जबकि विद्यालय के 03 शिक्षक संकुल स्तरीय प्रशिक्षण में होने के कारण विद्यालय में 01 शिक्षक ही पाये गये। विद्यालय में अकादमिक गुणवत्ता कमजोर पाई गई जिसमें कक्षा 3 से 4 के विद्यार्थियों को हिन्दी पढ़ना नहीं बना। साथ ही कक्षा 6 एवं 7 के 30 प्रतिशत विद्यार्थी हिन्दी अध्ययन में कमजोर पाये गये तथा गणित में सम तथा विषम संख्या की पहचान नहीं बता पाये। विद्यालय में शासन द्वारा उपलब्ध कराये गये ब्लेक आउट फलेक्स तथा अन्य टी.एल.एम सहित क्रियात्मक गतिविधियों यथा बेगलेस गतिविधि का संचालन नहीं होना पाया गया। इसलिये विद्यालय के प्रधानपाठक शिवप्रसाद इनवाती, माध्यमिक शिक्षक विजय भारद्वाज व प्राथमिक शिक्षक कैलाश नागरे एवं सहायक शिक्षक महादेव खरपुसे को कारण बताओ सूचनापत्र तथा महेन्द्र विश्वकर्मा का 01 दिवस का वेतन काटे जाने के लिये कार्यवाही की जा रही है।