जिले में शांति और सद्भाव से मनाया जायेगा भुजलिया और जन्माष्टमी का उत्सव

जिले में शांति और सद्भाव से मनाया जायेगा भुजलिया और जन्माष्टमी का उत्सव
छिंदवाड़ा
06-Aug-25
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

छिंदवाड़ा

जिले में 10 और 11 अगस्त को भुजलिया पर्व और 16 अगस्त को जन्माष्टमी के अवसर पर कानून एवं शांति व्यवस्था और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के दृष्टिगत कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह की अध्यक्षता और प्रभारी पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समिति के सभी सदस्यों से बारी-बारी से सुझाव और पिछले वर्षों के फीडबैक लिये और संबंधित अधिकारियों को जुलूस यात्रा मार्ग व विसर्जन कुंड की साफ-सफाई, मार्ग के गड्ढों की मरम्मत, बिजली के झूलते तारों को सही करने, यात्रा मार्ग का अतिक्रमण हटाने, यातायात व पार्किंग व्यवस्था, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था आदि के संबंध में आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भुजलिया पर्व के पूर्व प्रशासन, पुलिस, नगरपालिक निगम और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी समिति के सदस्यों के साथ संयुक्त रूप से सभी जुलूस मार्गों का भ्रमण करेंगे और मार्ग को सुगम कराया जायेगा। समिति के सभी सदस्यों ने आश्वस्त किया है कि भुजलिया का पर्व शांति और सद्भाव के साथ परंपरागत स्वरूप में ही मनाया जायेगा। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, प्रभारी एडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन सहित जिला प्रशासन, पुलिस व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी और समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।



10 अगस्त को छोटी बाजार से निकलेगा चल समारोह
बैठक में अवगत कराया गया कि भुजलिया पर्व के प्रथम दिन 10 अगस्त को छोटी बाजार भुजलिया उत्सव समिति व्दारा यह उत्सव मनाया जायेगा, जिसका जुलूस छोटी बाजार स्थित राममंदिर एवं बडी माता मंदिर में पूजा अर्चना के उपरांत दोपहर बाद 3 बजे से प्रारंभ होगा । इस जुलूस का मार्ग पूर्व वर्ष की भांति छोटा बाजार, पाटनी धर्मशाला, गणेश चौक, पावर हाउस, बड़ी माता मन्दिर, मेन रोड, गोल गंज, राज टाकीज, आजाद चौक, दिवानचीपुरा, अकबरी मस्जिद, पुराना बैल बाजार होते हुये शाम 6 से 7 बजे समापन स्थल बडा तालाब में होगा।

चार फाटक क्षेत्र में 11 को मनेगा भुजलिया उत्सव

चार फाटक भुजलिया उत्सव समिति के अध्यक्ष व्दारा बताया गया कि स्टेशन क्षेत्र में भुजलिया उत्सव दूसरे दिन अर्थात 11 अगस्त 2025 को मनाया जायेगा । भुजलिया समापन कार्यक्रम दादाजी धूनीवाले के पास होगा । इसके लिये चार फाटक संतोषी माता मंदिर से पूजा अर्चना के उपरांत शाम 4 बजे जुलूस निकाला जायेगा, जिसका मार्ग चार फाटक, रेल्वे स्टेशन, गांधी गंज, नई आबादी श्याम टाकीज, चार फाटक से होते हुये पातालेश्वर पहुंच मार्ग से अन्नपूर्णा मंदिर पहुंचेगा । इसके बाद पातालेश्वर कुण्ड के पास भुजलिया का विसर्जन शाम 7 बजे चौहारी नाला पद्म काम्पलेक्स के पास किया जायेगा।  11 अगस्त 2025 को ही नोनिया करबल परासिया रोड पर बोदरी नदी के पुल पर भी भुजलिया का पर्व मनाया जायेगा। इसके अलावा ग्राम इकलहरा और सिंगोड़ी में भी भुजलिया पर्व मनाया जाता है। 
बड़े वाहनों की रहेगी नो एंट्री
सभी स्थलों पर पर्याप्त रूप से आवश्यक पेयजल, प्रकाश एवं अन्य व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये गये। बड़े तालाब की साफ-सफाई की व्यवस्था तथा नीचे झूलते विद्युत तारों को भी व्यवस्थित करने के निर्देश दिये गये। विर्सजन स्थल बड़ा तालाब में मंच व्यवस्था, बेरीकेटिंग, जनरेटर, वॉच टावर व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम को समुचित निर्देश दिये गये। जुलूस के मार्ग पर बडे़ वाहनों की नो-एण्ट्री रहेगी। जुलूस के एक दिन पूर्व से ही आवारा पशुओें को पकड़ने का कार्य भी नगरपालिक निगम व्दारा कराने के निर्देश दिये गये।

16 को मनेगी कृष्ण जन्माष्टमी

समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि 16 अगस्त 2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जायेगा। इस दिन श्रीकृष्ण भगवान की झांकी/जुलूस निकलेगा जो गुलाबरा, बस स्टैण्ड से होता हुआ छोटा तालाब व दादाजी धूनीवाले के दरबार तक पहुंचेगा। कृष्ण जन्माष्टमी त्यौहार वाले दिन और एक दिन पहले जगह-जगह पर मटकी फोड़ प्रतियोगितायें भी की जाती हैं, जिसमें काफी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। समिति के सदस्यों को कहा गया कि वे इस संबंध में पृथक से लिखित में कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन को दें। सभी उत्सव समितियों को पुलिस के सहयोग व समन्वय के लिए अपने वॉलिंटियर नियुक्त करने और उनकी नामजद सूची पुलिस विभाग को उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।
Share News On