सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज

सरकार के खिलाफ आंदोलन को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज
छिंदवाड़ा
06-Aug-25
राजीव भवन में शहर कांग्रेस की बैठक में अनेक निर्णय

छिन्दवाड़ा

किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ ही ज्वलंत मुद्दों को लेकर 20 अगस्त, बुधवार को आयोजित आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। आयोजित बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के चलते किसान की आय दोगुनी नहीं बल्कि आधी हो गई। केवल खाद ही नहीं अन्य समस्याएं भी है जिससे किसान परेशान और सरकार मस्त है। आमजन की अन्य समस्याओं को भी प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के सुझाव सुनते हुए उन्हें आंदोलन में शामिल करने पर सहमति जाहिर की।


शहर कांग्रेस के उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सहमति देते हुए कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड व क्षेत्र से आमजन बड़ी संख्या में इस आंदोलन का हिस्सा बनकर भाजपा सरकार की गलत नीतियों की जमकर खिलाफत करेंगे। आयोजित बैठक को पांढुर्ना जिला प्रभारी श्री गंगाप्रसाद तिवारी,  किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी पुष्पेन्द्र सिंह, शहर कांग्रेस के प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सोनू मांगो, राजकुमार मिश्रा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री पप्पू यादव ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर हंसा दाढ़े, मनीषा पाल, दीपा यादव, सचिन वानखेड़े, तरूण कराड़े, टिंकू राय, शिव सिरसाम, फिरोज खान अजय सिन्हा व जाकिर परवेज, भैयाजी शिवारे, मुकेश उपाध्याय, नदीम अहमद, शैलेष पाटनकर, अभिषेक गुप्ता व आशीष चौधरी, बबला पटेल उपस्थित रहे।

अमरवाड़ा के तीन ब्लॉकों में किसानों के बीच पहुंची कांग्रेस

अमरवाड़ा के तीन ब्लॉकों में कांग्रेस किसानों के बीच पहुंची, उनकी समस्याओं पर चर्चा कर आगामी 20 अगस्त को होने वाले आंदोलन में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया। आदिवासी भाइयों पर जारी अत्याचार, अनाचार व कृषि भूमि से आदिवासी भाइयों को षड्यंत्र पूर्वक बेदखल किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा के छिन्दी, धनौरा व बटकाखापा ब्लॉक की बैठक किसानों के बीच सम्पन्न हुई। जिसमें किसान व आदिवासी भाइयों से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई साथ ही उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से अपील की, कि आंदोलन का प्रचार व प्रसार प्रत्येक क्षेत्र में किया जाए ताकि अधिक से अधिक संख्या में किसान भाई पहुंचकर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध आवाज बुलंद कर सके। आयोजित बैठक में धीरन शाह, अजय मैद, इब्नेहसन रिजवी, कमलभान शाह, राधे कहार, नारायण भलावी, बरकत खान, सुमेत उइके, अतुल जायसवाल व सुंदर पटेल सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
Share News On