दूर नहीं हुई खाद की किल्लत, सरकार भी नहीं जागी- सुजीत चौधरी

छिंदवाड़ा
06-Aug-25
छिन्दवाड़ा
खाद का संकट फसलों की उपज के लिए हानिकारक साबित होगा। सरकार की नाकामी के चलते इस बार फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा, क्योंकि जिले के जिम्मेदार आज भी केवल आंकड़ों में ही खाद उपलब्ध करा रहे हैं, इसका सीधा अर्थ है कि ये लोग खेत और किसान से दूर है, इसीलिये जमीनी हकीकत से भी दूर आंकड़ों पर बात कर रहे और आंकड़ों की खेती करवाना चाहते हैं। जिले के सम्पूर्ण खरीदी केन्द्रों पर पुनरू अन्नदाता खाद के लिए लाइन में खड़ा हो रहा, यह भाजपा सरकार की बड़ी नाकामी है। यह बात जारी प्रेस विज्ञप्ति में चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने यूरिया खाद की कमी पर व्यक्त किए।
खाद का संकट फसलों की उपज के लिए हानिकारक साबित होगा। सरकार की नाकामी के चलते इस बार फसलों का उत्पादन प्रभावित होगा, क्योंकि जिले के जिम्मेदार आज भी केवल आंकड़ों में ही खाद उपलब्ध करा रहे हैं, इसका सीधा अर्थ है कि ये लोग खेत और किसान से दूर है, इसीलिये जमीनी हकीकत से भी दूर आंकड़ों पर बात कर रहे और आंकड़ों की खेती करवाना चाहते हैं। जिले के सम्पूर्ण खरीदी केन्द्रों पर पुनरू अन्नदाता खाद के लिए लाइन में खड़ा हो रहा, यह भाजपा सरकार की बड़ी नाकामी है। यह बात जारी प्रेस विज्ञप्ति में चौरई विधायक सुजीत चौधरी ने यूरिया खाद की कमी पर व्यक्त किए।

श्री चौधरी ने कहा कि समय के साथ खाद का संकट दूर होना था, किन्तु नहीं हुआ इसका सीधा अर्थ है कि प्रशासन उपलब्धता पर झूठ बोल रहा है। अगर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता होती तो किसान लाइन में खड़े नहीं होते। एक व दो नहीं बल्कि समस्त वितरण केन्द्रों की यही स्थिति है, क्योंकि पूर्व में भी मांग के अनुरूप खाद नहीं मिला जिसके चलते प्रत्येक अन्नदाता आज भी इसी इंतजार में है कि उसे खाद मिलेगा, किन्तु उसकी उम्मीदों पर भाजपा सरकार पानी फेर रही, कभी केन्द्रों से खोली हाथ लौटाकर तो कभी पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध करवाकर। सरकार इस समस्या का अविलम्ब निराकरण करें ताकि किसान पाले पर आई फसलों को समय से खाद दे सकें जिससे की अच्छी व गुणवत्ता वाली उपज मिल सके। विधायक श्री चौधरी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने पूर्व में भी खाद की उपलब्धता के लिए चेताया था और लगातार कमी बनी रहने पर भी जिम्मेदारों को आगाह किया था, किन्तु व्यवस्था सुधारने व खाद का इंतजाम करने की बजाए प्रशासन अधिकारी व भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस पर दोषारोपण किए। आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है।
विधायक श्री चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पुनः भाजपा सरकार व प्रशासनिक अधिकारियों से विनम्रतापूर्वक आग्रह करती है कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराएं, ताकि फसलों से अच्छी उपज प्राप्त हो सके, क्योंकि वर्तमान में किसानों के द्वारा लगातार खाद की मांग को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किए जा रहे हैं, इसीलिये उन्हें गुमराह करने की बजाए खाद उपलब्ध कराई जावे।