प्रभारी प्राचार्य सहित 7 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

छिंदवाड़ा
05-Aug-25
छिन्दवाडा
ग्रामीण अंचलों में मिल रही शिक्षकों की लगातार शिकायतों पर जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। कई जगह शिक्षक शालाओं में नहीं पहुंच रहे है तो कई स्थानों पर शिक्षक शैक्षणिक गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इन शिकायतों पर जनजातीय कार्य विभाग ने विशेष रूप से कार्यवाही की है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिला अधिकारियों द्वारा विकासखंड हर्रई के शासकीय हाई स्कूल भूमका का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शैक्षणिक गुणवत्ता ठीक नहीं पाई गई तथा छात्र उपस्थिति भी कम पाई गई। साथ ही शाला के संचालन में भी कमियां पाई गई है। ऐसी स्थिति को देखते हुये संस्था में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य बसंत विश्वकर्मा, माध्यमिक शिक्षक संजय डेहरिया, यूडीटी राजेश डेहरिया व राम उईके, माध्यमिक शिक्षक श्रीमती नीतू डेहरिया व श्रीमती कंचन ककोड़िया, प्राथमिक शिक्षक कु.पूजा मालवीय व धनाराम धुर्वे को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिवस में जवाब चाहा गया है। जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर संबंधितों पर एकतरफा कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।