पैरामेडिकल कोर्स प्रवेश प्रक्रिया शुरू

पैरामेडिकल कोर्स प्रवेश प्रक्रिया शुरू
छिंदवाड़ा
05-Aug-25
22 अगस्त है अंतिम तिथि

छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज में पैरामेडिकल कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। कॉलेज से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 3 वर्षीय लैब टेक्नीशियन डिग्री कोर्स के लिए के लिए 50 सीटें तो वहीं 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स के लिए भी 50 सीटें स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही एक्स-रे टेक्नीशियन डिप्लोमा (2 वर्ष) के लिए 10 सीट, पैरामेडिकल आप्थेल्मिक असिस्टेंट डिप्लोमा (2 वर्ष) के लिए 10, एनेस्थिसिया टेक्नीशियन डिप्लोमा  (2 वर्ष) 5, आर्थे टेक्नीशियन सर्टिफिकेट (1 वर्ष) 10 सीट एवं ओ.टी. टेक्नीशियन सर्टिफिकेशन (1 वर्ष) के लिए 10 सीटें स्वीकृत की गई है। सभी विषयों के लिए 12 वीं बायो साइंस विषय से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इच्छुक अभ्यर्थी खजरी रोड स्थित छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में सीधे अथवा स्पीड पोस्ट एवं पंजीकृत डाक के माध्यम से 22 अगस्त के पूर्व जमा कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः मेरिट आधार की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए मेडिकल कॉलेज की वेबसाईड https://govtmedicalcollegechhindwara.com पर संपर्क किया जा सकता है।





Share News On