सर्वाेत्तम हेल्थ क्लब ने किया जिला खेल अधिकारी का स्वागत

सर्वाेत्तम हेल्थ क्लब ने किया जिला खेल अधिकारी का स्वागत
छिंदवाड़ा
05-Aug-25
छिन्दवाड़ा

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया बालाघाट से स्थानांतरित होकर  छिन्दवाड़ा आये है। सर्वाेत्तम हेल्थ क्लब ने स्टेडियम ग्राउण्ड में उनका स्वागत किया। श्री चौरसिया ने खिलाड़ियों से मिलकर खुशी व्यक्त की और कहा कि जिले के युवाओं में खेल के प्रति बहुत उत्साह है वह बहुत अच्छे खिलाड़ी है। उन्होंने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि वे खेल व खिलाड़ियों के लिये शासन से हरसंभव मदद करेंगे। इस अवसर पर पावर लिफ्टिंग में 11 पदक लेकर लौटी छिन्दवाड़ा टीम के खिलाड़ी निरपत सिंह ठाकुर ,संजय चाटे ,अखिलेश खरे, विनय ठाकुर, सचिन राय, प्रवीण कुमार, मोहम्मद राजा, आकाश सोनी, अंकित उइके, सर्वोत्तम हेल्थ क्लब के संचालक राजेन्द्र सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय रैफरी अनिल सक्सेना, अनिल सिंघई, डॉ.तिवारी, दुबेलाल ,श्रीनिवास राव ,तारेन्द्र श्रीवास्तव, अजय कुरोािलया, तुषार कनौजिया, कमल मण्डराह, शिवम् यादव आदि ने श्री चौरसिया का स्वागत किया।

Share News On