किसानों के साथ कांधे से कांधा मिलाकर चलेगी कांग्रेस

छिंदवाड़ा
05-Aug-25
किसान आंदोलन की रूपरेखा तैयार करने जगह-जगह हो रही बैठकें
छिन्दवाड़ा
कांग्रेस किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए उनके साथ खड़ी है, आगे भी खड़ी रहेगी। खाद के संकट के साथ ही किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन में किसान और कांग्रेस कांधे से कांधा मिलाकर चलेगी। किसानों की उपस्थिति व कांग्रेस पदाधिकारियों की भूमिका सुनिश्चित करने व आंदोलन की तैयारियों को लेकर राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग एक व दो की बैठक आयोजित की गई। किसानों पर जारी अत्याचार के विरोध में कमलनाथ एवं नकुलनाथ के नेतृत्व में हल्ला बोल किसान आंदोलन 20 अगस्त को किया जाना है।
कांग्रेस किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए उनके साथ खड़ी है, आगे भी खड़ी रहेगी। खाद के संकट के साथ ही किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के खिलाफ किए जाने वाले आंदोलन में किसान और कांग्रेस कांधे से कांधा मिलाकर चलेगी। किसानों की उपस्थिति व कांग्रेस पदाधिकारियों की भूमिका सुनिश्चित करने व आंदोलन की तैयारियों को लेकर राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग एक व दो की बैठक आयोजित की गई। किसानों पर जारी अत्याचार के विरोध में कमलनाथ एवं नकुलनाथ के नेतृत्व में हल्ला बोल किसान आंदोलन 20 अगस्त को किया जाना है।

आयोजित बैठक में 20 अगस्त को आयोजित होने वाले किसान आंदोलन की तैयारियों पर चर्चा की गई साथ ही छिन्दवाड़ा ग्रामीण भाग एक व दो के कांग्रेस पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। आगामी दिवस में सतत रूप से होने वाली बैठकों की कार्ययोजना भी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर मनीष पाण्डेय, जीवन सिंह पटेल, अजय सिंह पटेल, सुखपाल पटेल, राजकुमार पटेल, कुनसराम कर्मे, अघ्घनशाह, संतोष कराड़े, रामजी किरार, नरायण पटेल, धनीराम वानखेड़े, मनोज वानखेड़े, प्रशांत गोलू पटेल, शरद गोलू पटेल, रवैल सिंह, संतोष पाटस्कर, सेवकराम, सोहन उसरेठे, उम्मेदसिंह, दिनेश साहू, नरेन्द्र पटेल, नन्हे पटेल, राजू चन्द्रवंशी, राजकुमार साहू, नरेश कथुरिया, भानू उसरेठे, मोनू लाडे, दीपक चौरे, कुलदीप बिलोलिया व संदीप सोनी सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
अमरवाड़ा विधानसभा के तीन ब्लॉकों में बैठक
आंदोलन की तैयारियों में जुटी कांग्रेस की ब्लॉक स्तरीय बैठकें प्रारंभ हो चुकी है। इसी कड़ी में अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तीन ब्लॉकों की बैठक आयोजित की गई। आयोजित बैठकों में बड़ी संख्या में अन्नदाता भाइयों ने हिस्सा लिया। हर्रई, अमरवाड़ा एवं सिंगोड़ी ब्लॉक कांग्रेस की आयोजित बैठक में किसान हित में कांग्रेस के द्वारा किए जा रहे आंदोलन के सम्बंध में चर्चा की गई। बैठक में धीरन शाह, अजय मैद, अशोक तिवारी, चम्पालाल कुर्चे, आशीष जैन, रामनारायण परतेती, रामजी उइके, भूपेन्द्र पटेल व प्रेमेन्द्र साहू सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।