नगर निगम ने बकाया नहीं चुकाने वाले 21 दुकानों पर लगाए ताले

छिंदवाड़ा
04-Aug-25
छिंदवाड़ा
नगर निगम ने शहर में बकाया राजस्व राशि की वसूली का अभियान तेज कर दिया है। सोमवार की सुबह 6 बजे ही नगर निगम की टीम ने इमलीखेड़ा क्षेत्र में स्थित 21 दुकानों को सील कर दिया और दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दुकानमालिकों को चेतावनी भी दी है। निगम अधिकारियों ने बिना किसी हंगामे के कानूनी प्रक्रिया के तहत एक-एक कर दुकानें सील कर दी। आगामी समय में जेल बगीचा परिसर और राजीव गांधी कॉम्पलेक्स की दुकान मालिकों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।
नगर निगम ने शहर में बकाया राजस्व राशि की वसूली का अभियान तेज कर दिया है। सोमवार की सुबह 6 बजे ही नगर निगम की टीम ने इमलीखेड़ा क्षेत्र में स्थित 21 दुकानों को सील कर दिया और दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा कर दुकानमालिकों को चेतावनी भी दी है। निगम अधिकारियों ने बिना किसी हंगामे के कानूनी प्रक्रिया के तहत एक-एक कर दुकानें सील कर दी। आगामी समय में जेल बगीचा परिसर और राजीव गांधी कॉम्पलेक्स की दुकान मालिकों पर कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

डेढ़ करोड़ से अधिक राशि है बकाया
नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार जिन दुकानदारों ने दुकानें खरीदी थी उन्होंने काफी समय से बची हुई राशि का भुगतान नहीं किया था। नगर निगम ने कई बार नोटिस भी दिया लेकिन दुकानदारों ने इसे हल्के में लिया और निगम को बकाया राशि का भुगतान करने में टालामटोली करते रहे। बताया जा रहा है कि निगम को लगभग डेढ़ करोड़ की राशि वसूल करनी है। नगर निगम आयुक्त चंद्र्रप्रकाश राय ने सभी बकायादारों से अपील की है कि वे असुविधा से बचने के लिए बकाया राशि का भुगतान करें ताकि शहर के अन्य विकास कार्यों को गति मिल सके।