गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया

छिंदवाड़ा
05-Aug-25
छिंदवाड़ा
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इंडिया ने 5 अगस्त मंगलवार को विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के मिथुन कुमार धुर्वे ने बताया कि ज्ञापन में मेघासिवनी मुख्य मार्ग से मेघासिवनी विद्यालय तक विद्यार्थियों के शाला में आवागमन हेतु सड़क निर्माण करने की बात मुख्य रूप से उठाई गई है क्योंकि बारिश केे समय मुख्य मार्ग से छात्र-छात्राओं को विद्यालय आनेे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण करने को लेकर कई बार शिकायत की गई परंतु अब तक कोई सुनवायी नहीं हुई है।
गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन इंडिया ने 5 अगस्त मंगलवार को विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। यूनियन के मिथुन कुमार धुर्वे ने बताया कि ज्ञापन में मेघासिवनी मुख्य मार्ग से मेघासिवनी विद्यालय तक विद्यार्थियों के शाला में आवागमन हेतु सड़क निर्माण करने की बात मुख्य रूप से उठाई गई है क्योंकि बारिश केे समय मुख्य मार्ग से छात्र-छात्राओं को विद्यालय आनेे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण करने को लेकर कई बार शिकायत की गई परंतु अब तक कोई सुनवायी नहीं हुई है।

साथ ही अजाक्स कार्यालय खजरी चौक में यूनियन की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन कर पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। नव नियुक्त पदाधिकारियों में जिला प्रवक्ता कार्तिक धुर्वे, स्वप्निल इवनाती, कृपाल युवनाती, कन्हैया ककोड़िया, राजा कहार एवं मातृ शक्तियों में रूपाली उइके, रूपाली युवनाती को संगठन में विभिन्न दायित्व दिए गए। इस अवसर पर गगन भलावी प्रदेश विधि सलाहकार, जी.एस.यू., निखिलेश शाह उइके जिला अध्यक्ष, दीपक सरयम, जिला संयोजक धनु धुर्वे, ग्राम सभा अमन मर्सकोले जिला मीडिया प्रभारी, जिला उपाध्यक्ष संदीप आरेवा, कन्हैया काकोड़िया, दशरथ कोरचे, प्रीतम बट्टी, प्रीतम पंद्राम, कृपाल युवनाती ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम अहके, श्रेयांश पन्दरे, प्रकाश कावरेती, निलेश धुर्वे, कार्तिक धुर्वे, रूपाली उईके, रवि शंकर सहित सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।