सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की डी ग्रेडिंग वाले विभाग प्रमुखों का रूकेगा वेतन

सीएम हेल्पलाईन शिकायतों की डी ग्रेडिंग वाले विभाग प्रमुखों का रूकेगा वेतन
छिंदवाड़ा
04-Aug-25
टीएल की बैठक में कलेक्टर ने दिए आदेश

छिंदवाड़ा

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। साथ ही विभिन्न समसामयिक एवं अंतर्विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन की 50 दिन से अधिक पुरानी शिकायतें लंबित हैं, वहां के अधिकारी स्वयं इसकी नियमित समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आगामी सोमवार की टीएल बैठक में जिन विभागों की ग्रेडिंग डी पाई जाएगी, उनके विभाग प्रमुखों के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी।


कलेक्टर श्री सिंह ने सभी विभागप्रमुखों से शासकीय विद्यालयों में किए गए निरीक्षणों की जानकारी ली। जहां-जहां कमियां पाई गईं, वहां उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जेईई और नीट की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं या नहीं, यह समस्त विभाग प्रमुख  स्वयं निरीक्षण कर सुनिश्चित करें। साथ ही, उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त को निर्देश दिए कि सीए सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कक्षाएं भी अनिवार्य रूप से संचालित की जाएं, ताकि अन्य विषयों के विद्यार्थी पीछे न रहें। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि जो आंगनवाड़ी केंद्र किराए के साधारण भवनों में संचालित हो रहे हैं, उन्हें सभी आवश्यक सुविधाओं वाले भवनों में शत-प्रतिशत स्थानांतरित किया जाए। 

बैठक में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री, मप्र विद्युत मंडल को निर्देशित किया गया कि शासकीय विद्यालयों में लगे सोलर पैनलों को ग्रिड से जोड़ने का कार्य अगले सप्ताह तक हर हाल में प्रारंभ किया जाए। इसके बाद आंगनवाड़ी केंद्रों में भी इसी प्रकार की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पीपीओ तो समय पर मिल रहा है, लेकिन अन्य दावों में विलंब हो रहा है। उन्होंने निर्देश दिए कि सेवानिवृत्ति से छह माह पूर्व ही सभी प्रकार के दावों की प्रक्रिया शुरू की जाए, जिससे पीपीओ के साथ ही अन्य लाभ भी समय पर मिल सकें।

कलेक्टर श्री सिंह ने उप संचालक कृषि एवं कृषि विपणन अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में खाद की उपलब्धता की जानकारी प्रतिदिन जिला हेड ग्रुप में साझा करें, ताकि आवश्यकता अनुसार उचित आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, प्रभारी एडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर राहुल कुमार पटेल, उप संचालक सामाजिक न्याय पी. राजौदिया सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अन्य एसडीएम, तहसीलदार सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी से जुड़े थे।
Share News On