मानसून सत्र में विकास की बारिश के लिए जुटे हैं सांसद बंटी साहू

छिंदवाड़ा
04-Aug-25
सांसद ने दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से की मुलाकात
छिन्दवाड़ा
छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत और कृतसंकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही दोनों जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दोनों जिलों के निवासियों को दिला चुके है। दोनों जिलों के विकास के संकल्प को लेकर वे निरंतर प्रयत्नशील है। वे अपने दिल्ली और भोपाल प्रवास के दौरान लगातार मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करते हुए दोनों जिलों के विकास कार्यों के लिए चर्चा कर रहे है।

मंत्रालय के प्रमुख विभाग कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद बंटी विवेक साहू ने मानसून सत्र के दौरान सोमवार को दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात करते हुए छिन्दवाड़ा के लिये दूसरा और पांढुर्णा जिले में प्रथम नवोदय और सेंट्रल स्कूल खोलने का निवेदन किया है। उनके इस प्रयास से जल्द ही छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले में शिक्षा का स्तर और भी बढ़ सकेगा। अपनी मुलाकात के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को दो पत्र भी दिये है।

मंत्रालय के प्रमुख विभाग कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद बंटी विवेक साहू ने मानसून सत्र के दौरान सोमवार को दिल्ली में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात करते हुए छिन्दवाड़ा के लिये दूसरा और पांढुर्णा जिले में प्रथम नवोदय और सेंट्रल स्कूल खोलने का निवेदन किया है। उनके इस प्रयास से जल्द ही छिन्दवाड़ा और पांढुर्णा जिले में शिक्षा का स्तर और भी बढ़ सकेगा। अपनी मुलाकात के दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान को दो पत्र भी दिये है।
सांसद ने सौंसर में सेंट्रल स्कूल खोलने का किया निवेदन
दिल्ली में सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात के दौरान उनसे सौंसर में सेन्ट्रल स्कूल खोले जाने को लेकर चर्चा करते हुए एक पत्र भी दिया है। जिसमें उन्होंने निवेदन किया है कि मेरी लोकसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिला अपनी जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर और शिक्षा के प्रति जनमानस की प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है। सौंसर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए केन्द्रीय विद्यालय की स्थापना करना क्षेत्र के विकास में सहायक होगा, साथ ही राष्ट्र की सेवा के लिए योग्य और प्रेरित युवा तैयार करने में भी महत्वपूर्ण योगदान देगा। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री धर्मेंन्द्र प्रधान से विनम्र अनुरोध किया है कि सौंसर में केन्द्रीय विद्यालय प्रारंभ करने की कृपा करें। इसके लिए छिंदवाड़ा प्रशासन और मैं स्वयं हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर हूँ।
सांसद ने तामिया में नवोदय विद्यालय खोले जाने का किया निवेदन
दिल्ली में सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात के दौरान उनसे तामिया में नवोदय विद्यालय खोले जाने को लेकर चर्चा करते हुए एक पत्र भी दिया है। जिसमें उन्होंने निवेदन किया है कि तामिया एवं जुन्नारदेव विकासखण्ड जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। तामिया में ही विश्वप्रसिद्ध पातालकोट है, जिसमें अति पिछड़ी जनजाति भारिया निवास करती है। छिन्दवाड़ा में एकमात्र नवोदय विद्यालय है। जिले में जनजाति वर्ग की जनसंख्या अधिक है और जिले में प्रीमेटिव ट्राईव्स भी हैं जो कि अपने बच्चों को शिक्षा दिलाना चाहते हैं। इसलिये जनजाति प्रतिनिधि एवं जनजाति समाज के व्यक्तियों द्वारा तामिया में तामिया एवं जुन्नारदेव के लिये एक नवोदय विद्यालय प्रारंभ कराने का अनुरोध किया जा रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से विनम्र अनुरोध किया है कि तामिया में एक नवोदय विद्यालय इसी सत्र से प्रारंभ कराने का कष्ट करें।