कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने की एक और अभिनव पहल

छिंदवाड़ा
04-Aug-25
समाधान ऑनलाइन से सुनेंगे शिकायत
छिंदवाड़ा
सजग, सख्त और नवाचार के लिए विख्यात जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की एक और अभिनव पहल जिले में की गई। मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भी छिंदवाड़ा जिले में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह में दो बार सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 04 अगस्त को आयोजित बैठक में तीन लंबित एवं महत्वपूर्ण जनशिकायतों की विशेष समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को समयबद्ध निराकरण के निर्देश भी दिए गए।
छिंदवाड़ा
सजग, सख्त और नवाचार के लिए विख्यात जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह की एक और अभिनव पहल जिले में की गई। मुख्यमंत्री समाधान ऑनलाइन की तर्ज पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने भी छिंदवाड़ा जिले में समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह में दो बार सोमवार को आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में 04 अगस्त को आयोजित बैठक में तीन लंबित एवं महत्वपूर्ण जनशिकायतों की विशेष समीक्षा की गई। संबंधित विभागों को समयबद्ध निराकरण के निर्देश भी दिए गए।

बिछुआ ब्लॉक की ग्राम पंचायत चकारा के ग्राम राधादेवी विशाला में वर्ष 2021-22 में सभा मंच के लिए स्वीकृत 1 लाख रूपये की राशि का कार्य अधूरा पाए जाने और राशि का गबन होने की शिकायत विश्वनाथ द्वारा 14 दिसम्बर 2024 को की गई थी। समाधान ऑनलाइन में लगने के बाद इस शिकायत का निराकरण किया जा चुका है। कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित पीसीओ का एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने तथा तत्कालीन सब इंजीनियर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
ग्राम भूला मोहगांव निवासी पचकोड़ी वर्मा द्वारा सीमांकन कार्य में लापरवाही की शिकायत 31 मई 2025 को की गई थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने एक हफ्ते में इस शिकायत का निराकरण करने के निर्देश दिए एवं संबंधित पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के निर्देश दिए ।
तीसरी शिकायत ब्लॉक मोहखेड़ के ग्राम गोरखपुर से प्राप्त हुई, जहां कृषि उपयोग के अस्थायी विद्युत कनेक्शन पर उपभोक्ता को गलत ट्रैरिफ श्रेणी में अत्यधिक बिल जारी किया गया था। समाधान ऑनलाइन में प्रार्थी सौरभ सिंह सूर्यवंशी द्वारा बताया गया कि लगातार पत्राचार एवं मीटर बदलने के आग्रह के बावजूद विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस मामले में कलेक्टर श्री सिंह ने ऊर्जा विभाग के अधीक्षण यंत्री, मप्र विद्युत मंडल को शीघ्र समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।