किराना दुकानों में बिक रही एक्सपायरी खाद्य सामाग्री

छिंदवाड़ा
04-Aug-25
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की कार्रवाई
छिंदवाड़ा
मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्योहार रक्षाबंधन के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण छिन्दवाड़ा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना कार्य किया जाकर खाद्य सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है, ताकि आम जनमानस को शुद्ध एवं बिना मिलावट के साथ ही साफ सुथरे माहौल में बने खाद्य पदार्थ उपलब्द्ध हो सके। इसी क्रम में गत दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा द्वारा शिवपूरी क्षेत्र में स्थित जय दुर्गे किराना स्टोर, प्रदीप किराना स्टोर, राजेश किराना स्टोर और प्रेम स्वीट्स आदि का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में एक्सपायर खाद्य पदार्थों का भी विक्रय पाया गया। जय दुर्गे किराना में नमकीन, बिस्किट, मसाले आदि, जबकि प्रदीप किराना और प्रेम स्वीट्स में भी एक्स्पायरी कोल्ड्रिंक्स, दही, बिस्किट, मसाले पाये गये, जबकि राजेश किराना में भी अधिक मात्रा में बिस्किट, सरसों तेल, मसाले आदि एक्सपायरी विक्रय किया जाना पाया गया।
मिलावट से मुक्ति अभियान एवं आगामी त्योहार रक्षाबंधन के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा की दृष्टि से सम्पूर्ण छिन्दवाड़ा जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण एवं नमूना कार्य किया जाकर खाद्य सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है, ताकि आम जनमानस को शुद्ध एवं बिना मिलावट के साथ ही साफ सुथरे माहौल में बने खाद्य पदार्थ उपलब्द्ध हो सके। इसी क्रम में गत दिवस खाद्य सुरक्षा अधिकारी गोपेश मिश्रा द्वारा शिवपूरी क्षेत्र में स्थित जय दुर्गे किराना स्टोर, प्रदीप किराना स्टोर, राजेश किराना स्टोर और प्रेम स्वीट्स आदि का निरीक्षण किया गया। उपरोक्त सभी खाद्य प्रतिष्ठानों में एक्सपायर खाद्य पदार्थों का भी विक्रय पाया गया। जय दुर्गे किराना में नमकीन, बिस्किट, मसाले आदि, जबकि प्रदीप किराना और प्रेम स्वीट्स में भी एक्स्पायरी कोल्ड्रिंक्स, दही, बिस्किट, मसाले पाये गये, जबकि राजेश किराना में भी अधिक मात्रा में बिस्किट, सरसों तेल, मसाले आदि एक्सपायरी विक्रय किया जाना पाया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मिश्रा ने बताया कि सभी एक्सपायरी खाद्य पदार्थों को तत्काल ही नष्टिकरण कराया गया, जबकि कुछ को तत्काल ही डिस्ट्रीब्यूटर को वापस करने के लिये अलग रखवाया गया। इन सभी दुकानों के मालिकों को आगामी कार्यदिवस में नोटिस भेजकर जवाब मांगा जायेगा तथा खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुसार सभी दुकान मालिकों पर नियम के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।