Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

रोटरी क्लब ने एसएएफ प्राथमिक शाला के बच्चो को बांटे स्वेटर

रोटरी क्लब ने एसएएफ प्राथमिक शाला के बच्चो को बांटे स्वेटर
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
नन्हे नन्हे बच्चों को मिलेगी ठंड से राहत, स्वेटर पाते खिल उठे नन्हे नन्हे बच्चों के चेहरे

छिंदवाड़ा

रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा ने गुरुवार 15 जनवरी को आठवीं बटालियन परिसर में संचालित एसएएफ प्राथमिक शाला में अध्ययनरत 36 बच्चों को स्वेटर बांटी। रोटरी क्लब के साथियों ने बच्चो के पास पहुंचकर उन्हें अपने हाथों से स्वेटर पहनाई तो बच्चों के चेहरे पर अलग ही मुस्कान थी सभी बच्चे स्वेटर पहनते ही खुशी के मारे उछलते दिखाई दिए।

रोटरी क्लब ऑफ छिंदवाड़ा के अध्यक्ष रोटे विनोद तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि इन बच्चों की स्वेटर पाकर जो प्रफुल्लित  चेहरे दिखाई दे रहे मानो इन्हें कोई अनमोल खजाना मिल गया हो । उन्होंने स्कूल में भविष्य में भी बच्चो के लिए अध्यापन कार्य में किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़े तो सहर्ष करने की बात कही।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस निरीक्षक अनिल राय ने कहा कि आज रोटरी क्लब द्वारा हमारे परिसर में संचालित एस ए एफ प्राथमिक शाला के बच्चो के लिए ठंड से बचने जो स्वेटर वितरण की बहुत ही पुनीत कार्य आप लोगों  ने किया है आपको इस नेक कार्य के  लिए बधाई देता हूं। कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य गोपाल कृष्ण राठी ने कहा कि रोटरी क्लब के  द्वारा हमारे स्कूल के बच्चो को जो स्वेटर आप लोगो के तरफ से प्रदान की है ये बहुत ही नेक कार्य है सभी निर्धन बच्चे है उन्हें ये कड़कती ठंड से राहत मिलेगी। इसके लिए मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष रोटे अरविंद अग्रवाल कोषाध्यक्ष रोटे रूपल अग्रवाल, पी आर ओ रोटे अमित मक्कड़, रोटे निलेश लाठ के अलावा शाला प्राचार्य गिरीश कुमार शर्मा, प्रभारी प्राचार्य कृष्ण गोपाल राठी, श्रीमती ऊषा गजभिए, श्रीमती संगीता उसरेठे, श्रीमती विनीता राय, स्कूल की प्रधान पाठिका श्रीमती यमुना पाटिल, श्रीमती संगीता वेडे, देवकी, श्वेता साहू, ऋचा खरे, शैलजा शर्मा, अक्षिता साहू, शिव प्रसाद साहू, मनोरमा ठाकरे, अर्चना रात्र,  एफ फरकारे, शिवेंद्र तिवारी, संतोष गुजरे, और संगीता उसरेठे सहित बड़ी संख्या में स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
Share News On