रविवार को गर्मी से मिल सकती है राहत, एक सप्ताह तक बारिश के संकेत

छिंदवाड़ा
07-Aug-25
छिंदवाड़ा
लगातार दो सप्ताह से बारिश न होने के कारण एक बार फिर से वातावरण गर्मी का अहसास करा रहा है हालांकि सूर्य की तपन तेज नहीं है किंतु घरों और ऑफिसों के अंदर वातावरण में उमस और गर्मी का अहसास हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है तो वहीं रविवार से पूरे सप्ताह हल्की रिमझिम बारिश की एक बार फिर झड़ी लग सकती है। इस बीच तापमान में भी एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। 9 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के अवसर पर मौसम खुला रहने की संभावना है। जिले में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। मौसम खुलने के बाद किसानों को खेतों में काम करने का पूरा अवसर मिला है और अब किसान फिर से बारिश की आस लगाए हुए हैं। यदि बारिश की संभावनाएं सच साबित होती है तो खरीब की फसल के लिए यह अमृत वर्षा होगी। इस वर्षा से खेतों में फसल अधिक आने की संभावना बढ़ जाएगी।
