दिव्यांग बहनों ने बांधी छींद से बनी राखी

दिव्यांग बहनों ने बांधी छींद से बनी राखी
छिंदवाड़ा
08-Aug-25
रोटरी क्लब ने दिया गर्म पानी के लिए गीजर व 15 चेयर

छिंदवाड़ा

जिले के आदिवासी बहुल क्षेत्र पातालकोट व तामिया में छींद से बनी राखी तैयार की जाती है। लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित करते हुए रोटरी क्लब छिंदवाड़ा के सदस्यों ने गुरूवार को रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें दिव्यांग बच्चों ने छींद से बनी राखी रोटरी क्लब के सदस्यों के हाथों में बांधी। इस अवसर पर दिव्यांग बहनों को छींद से बनी राखी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई। साथ ही बहनों को उपहार में 15 चेयर एवं रोटे .निलेश गुप्ता एवं प्रियंका गुप्ता की बेटी आरोही के जन्म दिवस पर दिव्यांग छात्रावास को गर्म पानी हेतु गीजर प्रदान किया गया। 



रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन विनोद तिवारी ने कहा कि लोकल फॉर वोकल को प्रोत्साहित करते सभी बहनें छींद से बनी राखी ही भाईयों की कलाई में बांधे। रोटेरियन रिंकू अमित नेमा के जन्म दिवस की खुशियां भी इन दिव्यांग बहनों के बीच स्वादिष्ट व्यंजनांे के साथ मनाई गई। सभी दिव्याग दृष्टिबाधित,मानसिक मंदबुद्धि,50 बालिकाओं ने उपस्थित सभी रोटेरियन परिजनों को अपनी साइन लेंग्वेज में स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रोटे. विनोद तिवारी, सचिव रोटे.निलेश गुप्ता कोषाध्यक्ष रोटे.रूपल अग्रवाल रोटे.संदीप सिंह चंदेल, रोटे.मनोज अग्रवाल, रोटे.दीपक साहू , रोटे.निलेश लाठ, रोटे अमित मक्कड़, रोटे अमित रिंकू नेमा, समाजसेवी रविन्द्र सेठिया, रोटेक्टर सिद्धांत रामानंद, श्रीमती प्रियंका गुप्ता, श्रीमती हर्षा मक्कड़, श्रीमती हेमलता तिवारी एपीसी गजेंद्र ठाकुर, बी आर सी अजय केकतपूरे, बी ई ओ अशरफ अली,राजेश साहू सहित हॉस्टल केयर गिवर आराधना पाटिल, सहायक ललिता परतेती, दुर्गेश सिंगारे सहित शिक्षा विभाग का अन्य स्टॉप उपस्थित था।
Share News On