प्रश्नमंच के माध्यम से बच्चों ने जाना आज़ादी का इतिहास

छिंदवाड़ा
08-Aug-25
छिन्दवाड़ा
केन्द्रीय संचार ब्यूरो और पं.नेहरू स्कूल ने निकाली तिरंगा रैली
केंद्रीय संचार ब्यूरो की छिंदवाड़ा इकाई द्वारा पंडित नेहरू हायर सेकेण्डरी स्कूल जनता कालोनी में आजादी पर्व, तिरंगा यात्रा, भारत छोड़ो दिवस एवं हर घर तिरंगा विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति, विद्यालय के संचालक अखिलेश चौहान, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य श्यामल राव, वाइस प्रिंसिपल विश्वकर्मा सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र - छात्राओं ने उपस्थित रहे । इस दौरान छात्रो के द्वारा तिरंगा रैली स्कूल परिसर से झुग्गी झोपड़ी से गुजरते हुए विद्यालय के छात्र - छात्राओं ने देशभक्ति नारों का गुंजायमन करते हुए बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया ।

कार्यक्रम में प्रचार अधिकारी राम सहाय प्रजापति ने बताया की इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो को याद कर उनके प्रति श्रध्दा सुमन अर्पित करना एवं भारत छोड़ो आन्दोलन व तिरंगा यात्रा के संबंध में युवा पीड़ी को जानकारी उपलब्ध कराना है, ताकि युवाओ में अपने देश के प्रति सम्मान एवं गौरव महसूस कर सके। कार्यक्रम में श्यामल राव ने कहा कि हम आगामी 79 वो स्वतंत्रता दिवस मनाने वाले है। यह एक गौरव का पल है की हर घर तिरंगा के माध्यम से सभी आम जनों में अपने-अपने घर में तिरंगा लगाने का अवसर मिल रहा है।
इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अखिलेश चौहान ने कहा कि हर देश का अपना एक झंडा होता है जो उस देश की शान होती है तिरंगा हमारे देश की शान है और इसका सम्मान एवं रक्षा करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है । युवाओ को यह समझने की बहुत आवश्यकता है की आज़ादी के लिये कई लोगो ने अपने जीवन को न्योछावर कर दिया है तब जा कर हमें आज़ादी प्राप्त हुई है इसे संभाल कर रखना हमारा मूल कर्तव्य है। कार्यक्रम के दौरान छात्रो के लिए आज़ादी का इतिहास विषय पर प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र - छात्राओं ने बढ़ - चढ़ कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को विभाग की ओर से अतिथियों के हस्ते पुरुस्कृत किया गया ।