सांसद बंटी विवेक साहू का ‘रक्षा बंधन कार्यक्रम’ 9 अगस्त को सुबह 10 से

सांसद बंटी विवेक साहू का ‘रक्षा बंधन कार्यक्रम’ 9 अगस्त को सुबह 10 से
छिंदवाड़ा
07-Aug-25
पहली बार किसी सांसद को राखी बांधेगी जिले की बहनें

छिंदवाड़ा

आजादी के बाद पहली बार ऐसा होगा जब छिंदवाड़ा के किसी सांसद को राखी बांधन का अवसर छिंदवाड़ा जिले की बहनों को मिलेगा। यह अवसर उपलब्ध करा रहे हैं छिंदवाड़ा-पांढुर्णा जिले के सांसद बंटी विवेक साहू। इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सांसद बंटी विवेक साहू और उनके समर्थकों ने व्यापक इंतजाम किए हैं ताकि किसी भी बहन को अप्रिय स्थिति का सामना न करना पड़े।


प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षा बंधन के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू बहनों से राखी बंधवाकर उनसे आशीष ग्रहण करेंगे। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे वार्ड नंबर 16 कुसमेली टेकड़ी में किया गया है। इस दौरान सांसद श्री साहू बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने एवं उनका आर्शीवाद लेने के लिए कुसमेली टेकड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इस मुख्य कार्यक्रम के अलावा अन्य कई स्थानों पर भी सैंकड़ों बहनें अपने लाड़ले भाई श्री बंटी विवेक साहू को रक्षा सूत्र बांधेगी।

सांसद श्री साहू का मानना है कि भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान और प्रेम की बुनियाद पर आत्मीयता का संकल्प फलता- फूलता है। भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी। सांसद बंटी विवेक साहू कहते हैं कि चोट भाई को लगे दर्द बहन को होता है और बहन की रक्षा में हर वक्त भाई खड़ा होता है। बहन में माँ की ममता होती है तो भाई में पिता का प्यार होता है। उल्लेखनीय है कि रक्षा बंधन त्यौहार भाई बहनों को स्नेह की डोर से बांधता है।
Share News On