बहू ने भतीजे के साथ मिलकर करवाई सास की हत्या

क्राइम
07-Aug-25
परासिया के विमला देवी हत्याकांड के पांचों आरोपी गिरफ्तार
छिंदवाड़ा
जिले की परासिया तहसील में एक बहू ने अपने दूर के भतीजे के संग मिलकर सास को मौत के घाट उतरवा दिया। परासिया निवासी 66 वर्षीय विमला सनोडिया का शव मंगलवार रात उनके घर में मिला था। पुलिस ने जांच में पाया कि विमला की बहू कल्पना ने अपने भतीजे चांदामेटा निवासी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा। ये दोनों भोपाल में रहते थे और दोनों के बीच परिचय भी था। आरोपी कल्पना और अभिषेक दोनों ने अपने पुराने साथी बैतूल निवासी रहीम शाह, भूरा उर्फ जुबैर खा व नाहिद अहमद के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या की साजिश रची। अभिषेक, रहीम, भूरा उर्फ जुबैर खा व नाहिद अहमद ने मंगलवार को मौका देखकर विमला देवी को मार डाला और जेवर व पैसे लेकर फरार हो गए। छिंदवाड़ा पुलिस ने 48 घँटे में केस की पहेली को हल करके सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना का खुलासा आज एसपी नवोदिता गुप्ता और एएसपी आयुष गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में किया। इस केस को सुलझाने में एसडीओपी जितेंद्र जाट की टीम सहित थाना परासिया,थाना चांदामेटा, थाना रावनवाड़ा (शिवपुरी), थाना उमरेठ, थाना जुन्नारदेव, सायबर सेल छिंदवाड़ा,पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
जिले की परासिया तहसील में एक बहू ने अपने दूर के भतीजे के संग मिलकर सास को मौत के घाट उतरवा दिया। परासिया निवासी 66 वर्षीय विमला सनोडिया का शव मंगलवार रात उनके घर में मिला था। पुलिस ने जांच में पाया कि विमला की बहू कल्पना ने अपने भतीजे चांदामेटा निवासी अभिषेक श्रीवास्तव के साथ मिलकर हत्या का षड्यंत्र रचा। ये दोनों भोपाल में रहते थे और दोनों के बीच परिचय भी था। आरोपी कल्पना और अभिषेक दोनों ने अपने पुराने साथी बैतूल निवासी रहीम शाह, भूरा उर्फ जुबैर खा व नाहिद अहमद के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला की हत्या की साजिश रची। अभिषेक, रहीम, भूरा उर्फ जुबैर खा व नाहिद अहमद ने मंगलवार को मौका देखकर विमला देवी को मार डाला और जेवर व पैसे लेकर फरार हो गए। छिंदवाड़ा पुलिस ने 48 घँटे में केस की पहेली को हल करके सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना का खुलासा आज एसपी नवोदिता गुप्ता और एएसपी आयुष गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस में किया। इस केस को सुलझाने में एसडीओपी जितेंद्र जाट की टीम सहित थाना परासिया,थाना चांदामेटा, थाना रावनवाड़ा (शिवपुरी), थाना उमरेठ, थाना जुन्नारदेव, सायबर सेल छिंदवाड़ा,पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाडा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।पुलिस महानिरीक्षक जोन जबलपुर द्वारा टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
