पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में होम स्टे का शुभारंभ, चार नए होम स्टे की रखी गई नींव

पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में होम स्टे का शुभारंभ, चार नए होम स्टे की रखी गई नींव
छिंदवाड़ा
07-Aug-25
छिंदवाड़ा

चांदनी रात और झिलमिलाती रोशनी के बीच गत रात्रि छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित दो होम स्टे का शुभारंभ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने किया। इसके साथ ही यहां के आदिवासियों की आर्थिक तरक्की के द्वार खुल गए हैं। चिमटीपुर में अब पांच होम स्टे हो गए हैं, इसके साथ ही चार नए होम स्टे का भूमिपूजन कलेक्टर श्री सिंह ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार सहित अधिकारी-कर्मचारी व गांव के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए गए पर्यटन ग्रामों में होम स्टे के शुभारंभ का सिलसिला लगातार जारी है। होम स्टे का उद्घाटन करने चिमटीपुर पहुंचे अतिथियों का स्वागत परार्थ समिति की अगुवाई में ढोल-बाजों के साथ किया गया। स्वागत व लोकापर्ण के बाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने होम स्टे का निरीक्षण किया और संचालकों से बातचीत करके पर्यटकों व अतिथियों को बेहतरीन सुविधाएं देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्राम में सांस्कृतिक भवन जल्द बनाने और बिजली आपूर्ति की सुविधा में और सुधार लाने के निर्देश दिए।

पर्यटन ग्राम चिमटीपुर में उस समय माहौल बेहद मार्मिक और उत्साहित हो गया जब सारे आदिवासियों ने मिलकर कलेक्टर श्री सिंह का अभिवादन किया। सभा में ग्रामीणों ने कहा कि जनवरी माह में प्रथम होम स्टे लोकार्पण के समय गांव की जो भी समस्याएं कलेक्टर श्री सिंह के समक्ष रखीं गईं थीं, उन सबका निराकरण समय पर हो गया है। बिजली, पानी, सडक़ सहित ग्रामीण आदिवासियों को हर सुविधा का लाभ कलेक्टर व सीईओ सर के मार्गदर्शन में मिल रहा है।

होम स्टे संचालकों को बांटे प्रमाण-पत्र
होम स्टे लोकार्पण अवसर पर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने होम स्टे संचालकों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए। होम स्टे रजिस्ट्रेशन, मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा दी गई विभिन्न स्तर के प्रशिक्षण में मिले प्रमाण-पत्र मिलने से चिमटीपुर के आदिवासी परिवार प्रसन्न दिखे।

परोसा गया लजीज भोजन
होम स्टे के उदघाटन अवसर पर अतिथियों व उपस्थित ग्रामीणों को जबरदस्त लजीज और स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। भोजन की थाली में सब्जी-पुड़ी के साथ केवकंद के भजिए, समा की खीर, कुटकी का भात, ज्वार के लड्डू जैसा पारंपरिक खाना देख कर सबके चेहरे खिल गए और आनंदपूर्वक सभी ने भोजन ग्रहण किया।

लोकार्पण कार्यक्रम में तामिया सीईओ संतोष मांडलिक, भोपाल से आए होम स्टे परियोजना प्रबंधक रहीमुद्दीन सिद्दकी, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी, परार्थ समिति से मोहम्मद सगीर खान, मंजरी चांदे, अंतराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी आदित्य आम्रवंशी, रामदास नागरे, धारासिंह डहेरिया, सरपंच रमेश चलसिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सात गांवों में 36 होम स्टे बनकर हैं तैयार
छिंदवाड़ा जिले में मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने 12 गांवों का चयन पर्यटन ग्राम के रूप में किया है। इसमें से सात गांवों में 36 होमस्टे बनकर कार्यरत हैं। वहीं, बाकी के तीन गांवों में होम स्टे कुछ दिनों में शुरू हो जाएंगे। छिंदवाड़ा के इन गांवों में 100 से अधिक होम स्टे बनना है। बता दें कि प्रदेश में सबसे अधिक होम स्टे छिंदवाड़ा में बन रहे हैं।
Share News On