Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

नकुल-कमलनाथ ने युवाओं को दी निः शुल्क प्रशिक्षण व रोजगार की सौगात

नकुल-कमलनाथ ने युवाओं को दी निः शुल्क प्रशिक्षण व रोजगार की सौगात
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
छिन्दवाड़ा

शिक्षा और रोजगार की जब-जब बात आती है नकुलनाथ-कमलनाथ का नाम युवाओं की जुबान पर आता है। निःशुल्क शिक्षा, प्रशिक्षण और फिर रोजगार के अवसर नेताद्वय ने ही दिए हैं। घोषणाएं और वादे नहीं बल्कि सीधे अवसर उपलब्ध कराए। प्रशिक्षण उपरांत रोजगार से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने शिकारपुर कमलकुंज पहुंचकर कमलनाथ एवं नकुलनाथ को हृदय से धन्यवाद दिया।

ईमलीखेड़ा स्थित सीआइआइ स्किल सेन्टर में 90 युवाओं को ताज होटल, कमिन्स, वोल्टास, सापुरजी एवं बजाज। एनआइआइटी छिन्दवाड़ा एवं बड़कुही में 60 युवा व अशोक लीलैंड ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में 60 युवा ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इन संस्थाओं में युवाओं को निः शुल्क शिक्षण व प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है। समस्त युवाओं ने शिकारपुर कमलकुंज पहुंचकर नकुलनाथ से भेंट की। इस दौरान एनआइआइटी के विभिन्न कम्पनियों में चयनित 8 युवाओं को नकुलनाथ ने चयन पत्र प्रदान किए साथ ही अशोक लीलैंड इंस्टीट्यूट में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 60 युवाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

चार युवाओं का आइटी कम्पनी में हुआ चयन

सोनी कंप्यूटर एजुकेशन से शिक्षण व प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले चार युवाओं का आईटी कम्पनी में चयन हुआ है। पूर्व सांसद नकुलनाथ ने चयनित युवा मंगेश कुमार, अतुल विश्वकर्मा, संमृद्धि बैस एवं मयंक थापा को चयन पत्र प्रदान किए। युवाओं ने कहा कि शहर में रहकर पढ़ाई करना और आइटी कम्पनियों में चयनित होना बड़ी बात है। रोहनाकला निवासी एवं एयरलाइन्स में चयनित सुश्री काजल माहोरे ने नेताद्वय को धन्यवाद देते हुए कहा की उसका एयरलाइन्स ने नौकरी करने का सपना था जो की अब पूरा हुआ है। इसका श्रेय उन्होंने नेताद्वय को दिया।
Share News On