Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

खेलों के प्रति उत्साह देखकर लग रहा मेहनत सफल हुई: नकुलनाथ

खेलों के प्रति उत्साह देखकर लग रहा मेहनत सफल हुई:  नकुलनाथ
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
छिन्दवाड़ा

जामई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटकुही (नवेगांव) में राष्ट्रीय स्तर की आयोजित कबड्‌डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों का नकुलनाथ उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा यहां राष्ट्रीय स्तर की कबड्‌डी प्रतियोगिता होना अपने आप में बड़ी व गर्व की बात है। सबसे खास बात यह कि खिलाड़ियों का खेल के प्रति उत्साह देखकर लग रहा है कि मेहनत सफल हुई।

श्री नाथ ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि मेरे पिता और मैंने हमेशा ही खेलों को बढ़ावा दिया है। खेल मैदान, मार्गदर्शन और सहयोग हमेशा दिया है। आगे भी सतत रूप से मिलता रहेगा। जैसा मैंने सोचा नहीं था, उससे कहीं अधिक उत्साह यहां नजर आ रहा है। इसीलिये ऐसी प्रतियोगिताएं जिलेभर में आयोजित की जाए यह प्रयास रहेंगे। एक बड़ी प्रतियोगिता भी आयोजित करेंगे, ताकि इस खेल से भी कोई ऐसा हुनरमंद खिलाड़ी निकले जो जिले का नाम रोशन करें। श्री नाथ ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जामई विधायक सुनील उइक और आयोजन समिति बधाई दी। उपस्थित खिलाड़ियों से व्यक्तिगत भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दी।


इसके बाद जामई विधानसभा क्षेत्र के नन्दन (दमुआ) में स्व. सरवन सिंह गांधी की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में पहुंचकर पूर्व सांसद नकुलनाथ ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की सीख दी साथ ही मन लगाकर खेलते हुए आगे बढ़ने हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट कोच ब्रूस एडम्स लगातार अनेक वर्षों तक छिंदवाड़ा आए और खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया।  छिंदवाड़ा सांसद कप वर्ष 2021 से 2024 तक प्रतिवर्ष आयोजित किए गए जिसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ियों का आगमन हुआ। उन्होंने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन किया। मैं दूसरी बार यहां आया हूं. आगे भी आता रहूंगा. आयोजक समिति नीटू गांधी एवं मित्र मंडल को सफल आयोजन की बधाई।  
Share News On