Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

कर्ज में डूबे हुए राज्य वर्तमान योजना में साठ प्रतिशत राशि का वहन कैसे करेंगे: नकुलनाथ

कर्ज में डूबे हुए राज्य वर्तमान योजना में साठ प्रतिशत राशि का वहन कैसे करेंगे:  नकुलनाथ
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
पचमढ़ी में आयोजित कांग्रेस की बैठक को नकुलनाथ ने किया सम्बोधित

छिन्दवाड़ा

जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ अपने पूर्व निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी पहुंचे। हैलीपैड पर कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार व पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। यहां से श्री नाथ कार द्वारा आयोजित बैठक स्थल पहुंचे और उपस्थित कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किए।

कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि भाजपा ने मनरेगा योजना का सिर्फ नाम नहीं बल्कि सम्पूर्ण वित्तीय भार की प्रक्रिया को भी बदल दिया है। नई योजना के तहत अब राज्यों को कुल राशि का 60 प्रतिशत देना होगा। सवाल यह उठ रहा है कि जिन राज्यों को भाजपा की सरकार ने कर्ज में डुबो दिया है, उनका क्या होगा? मप्र पर वर्तमान में 4.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज हो चुका है। मनरेगा के स्थान पर लाई गई नई योजना का 60 प्रतिशत राशि का वहन राज्य सरकारें कैसे करेंगी।

श्री नाथ ने एसआइआर पर बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी सतत रूप से वोट चोरी का मुद्दा उठा रहे हैं। जिन राज्यों में चुनाव होने होते हैं उसके पहले वहां एसआइआर की प्रक्रिया होती है और बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम काटे जाते हैं। अभी पश्चिम बंगाल में यह प्रक्रिया चल रही है इसके पूर्व बिहार में भी यही हुआ। मैं आप सभी मप्र में सजग और सतर्क रहे। जिन मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं, जिनके जोड़े जा रहे उनका अवश्य ध्यान रखें, उनसे सम्पर्क कर सच्चाई जानें।  
Share News On