Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

श्री श्री 1008 गरीबदास जी महाराज को नकुलनाथ ने दी श्रद्धांजलि

श्री श्री 1008 गरीबदास जी महाराज को नकुलनाथ ने दी श्रद्धांजलि
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
छिन्दवाड़ा

चौरागढ़ के सिद्ध महादेव मंदिर के महंत श्री श्री 1008 गरीबदास जी महाराज को जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने नम आंखों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी से कार द्वारा आश्रम पहुंचे नकुलनाथ ने सर्वप्रथम महाराज श्री का स्मरण करते हुए उन्हें नमन किया और पुष्प अर्पित कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

नकुलनाथ ने इस अवसर पर कहा कि चौरागढ़ के सिद्ध महादेव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की बात हो या फिर अन्य कार्य, मेरे पिता कमलनाथ और मेरे परिवार ने जो बन सका वह समय-समय पर महाराज श्री के आशीर्वाद से किया। महाराज जी का आशीर्वाद और सानिध्य हमेशा प्राप्त हुआ। सिमरिया हनुमान मंदिर निर्माण व प्राण प्रतिष्ठा के दौरान उनका धार्मिक मार्गदर्शन व सहयोग प्राप्त हुआ है। आज वे हमारे बीच नहीं है, किन्तु उनका आशीर्वाद, स्मृतियां व उनकी सीख हमेशा हमारे साथ रहेगी। धर्म की ध्वजा लहराने, अपने भक्तों पर विशेष कृपा बरसाने और धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देने वाले श्री श्री 1008 गरीबदास जी महाराज हमारे बीच हमेशा दिव्य शक्ति के रूप में मौजूद रहेंगे। मीडिया के प्रश्न के प्रत्युत्तर में श्री नाथ ने कहा कि महाराज श्री से पहली भेंट पर उन्होंने कहा था कि आप जनसेवा में आइए, तभी मैंने इस क्षेत्र में आने का निर्णय लिया और उनके आशीर्वाद से सतत व सक्रिय रूप से जनसेवा कर रहा हूं। नकुलनाथ ने आगे कहा कि महाराज श्री के ज्ञान, भक्ति और वैराग्य को महंत नारायणदास आगे बढ़ाएंगे। हमें उनका भी आशीर्वाद व सानिध्य प्राप्त होगा।

आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के नकुलनाथ ने किए दर्शन

आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के प्रथम नगर आगमन पर पूर्व सांसद नकुलनाथ ने गोल गंज पहुंचकर दर्शन किए। आचार्य श्री को शत-शत नमन कर शुभाशीष प्राप्त किए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आचार्य श्री के आगमन ने हमारी धरा धन्य हुई। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी आचार्य श्री का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किए।


Share News On