खजरी रोड पर नगर निगम का कचरा वाहन पलटा

छिंदवाड़ा
01-Aug-25
छिंदवाड़ा
शुक्रवार को नगर निगम का एक कचरा वाहन खजरी रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गया। रोज की तरह सुबह लगभग 10.30 से 11 बजे के आसपास कचरा वाहन एक मोहल्ले से कचरा इकट्ठा कर दूसरे मोहल्ले की ओर जा रहा है। खजरी की ओर तेज गति से जा रहा है यह वाहन राय बेकरी के समीप असंतुलित होकर पलट गया। वाहन पलटने से कचरा गाड़ी के अंदर का कचरा सड़क पर बिखर गया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि वाहन तेज गति से सड़क पर दौड़ रहा था इसलिए यह हादसा हुआ। वाहन चालक और उसके साथी को हल्की चोंट लगी लेकिन दोनों बालबाल बच गए।

सड़कों पर फर्राटे से दौड़ लगाते हैं कचरा वाहन
मोहल्लों में कचरा इकत्रित करने के बाद नगर निगम के वाहन चालक सीधी सपाट सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ाते हैं। कई बार तेज रफ्तार दौड़ते वाहनों के कारण सड़क पर दुर्घटना होते-होते बच जाती है। देखने में आया है किसी शहर के वरिष्ठ नागरिक ने यदि वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने की सलाह दी तो वे बहस करने पर उतारू हो जाते हैं और सीधे कहते हैं जिससे शिकायत करना है कर दो। कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। कुछ तो नेतागिरी की धौंस देने लगते हैं। शहर के नागरिकों ने नगर निगम से इस ओर ध्यान देने कहा है।