स्कार्फ दिवस पर अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को लगाया स्कार्फ

स्कार्फ दिवस पर अधिकारियों एवं पदाधिकारियों को लगाया स्कार्फ
छिंदवाड़ा
01-Aug-25
भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ ने मनाया स्कार्फ डे

छिंदवाड़ा

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ ने स्कार्फ दिवस के अवसर पर अधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर स्कार्फ दिवस मनाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ अग्रिम कुमार (आई ए.एस. ) छिन्दवाडा, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल सिंह बघेल,  भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ अध्यक्ष विनोद तिवारी, सहायक संचालक शिक्षा पी एल मेश्राम, सहायक संचालक शिक्षा श्री डेहरिया, भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ उपाध्यक्ष श्रीमती विजया यादव, गिरीश शर्मा ए.डी.पी.सी., मनोज आरपुरे उपाध्यक्ष भारत स्का.गा. छिन्दवाडा एवं जिले अन्य पदाधिकारियों को स्काउटर गाइडर के द्वारा स्कार्फ बागल पहनाकर स्कार्फ दिवस का महत्व बताया गया। 


गौरतलब है कि प्रतिवर्ष 1 अगस्त को स्काउड एवं गाइड द्वारा स्कार्फ दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर नरेन्द्र कुमार शर्मा डी.ओ.सी. स्काउट, राजेन्द सरवरे जिला सचिव, बाबा खान टेनिंग काउसलर सौसर, नकुल खापरे ब्लाक सचिव, श्रीमती अंजु राजपूत ट्रेनिंग काउसलर अमरवाडा, धनश्याम मडराहा, के द्वारा अधिकारियों और पदाधिकारियों को स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया और स्काउटिंग के मूल्यों को साझा किया गया जिला स्तर पर विभिन्न संस्थाओं के द्वारा भी स्कार्फ डे बडे उत्साहपूर्वक मनाया गया। सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार ने स्काउट गाइड की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर सभी पदाधिकारियों को बधाई दी।
Share News On