सांसद ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री नायडू से की मुलाकात

सांसद ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री नायडू से की मुलाकात
छिंदवाड़ा
05-Aug-25
प्रस्तावित एयरपोर्ट सहित विभिन्न हवाई सेवाओं के बारे में की चर्चा

छिन्दवाड़ा

मंत्रालय के प्रमुख विभाग कंज्यूमर अफेयर फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन और कोयला मंत्रालय संसदीय सलाहकार समिति के सदस्य एवं सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से छिन्दवाड़ा में एयरपोर्ट के लिए चिन्हित की गई जमीन में हवाई पट्टी के निर्माण की सम्भावनाएं बढ़ गई है। जिसे लेकर सांसद ने मानसून सत्र के दौरान दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात की है। मुलाकात के दौरान सांसद ने केन्द्रीय मंत्री से छिन्दवाड़ा में चिन्हित की गई एयरपोर्ट की जमीन पर हवाई पट्टी के निर्माण का निवेदन किया है। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने हर सम्भव सहयोग और स्वीकृति का आश्वासन भी दिया है। इस दौरान सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू को एक पत्र भी दिया है।


सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू को मुलाकात के दौरान बताया कि मेरी लोकसभा क्षेत्र छिन्दवाड़ा-पान्दुर्ना के छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय में एयरस्ट्रिप है, जिसमें केवल 7 सीटर एयरक्राफ्ट एवं हेलीकाप्टर ही लैंड कर सकते हैं। हवाई पट्टी की लंबाई 1486 मीटर एवं 30 मीटर चौड़ाई है। विगत दिनों सर्वे एजेन्सी राईटस द्वारा बनाई गई फिजीबिलिटी रिपोर्ट के अनुसार हवाई पट्टी का विस्तार किया जाना उपयुक्त नहीं है। इसलिये नवीन स्थल पर एयरपोर्ट प्रस्तावित किया गया है। जिसके लिए जिला प्रशासन द्वारा नवीन स्थल को चिन्हांकित किया गया है। सर्वे एजेन्सी राईटस द्वारा ग्राम तिकाड़ी, तिवरा कामय एवं खूनाझिर कलां में एयरपोर्ट के लिये फिजीबिलिटी रिपोर्ट तैयार की गई है। छिन्दवाड़ा में एयर पोर्ट की विस्तृत रिपोर्ट एवं डी.पी. आर. तैयार करने का नवीन कार्य प्रस्तावित है।

एयरपोर्ट बनने से छिन्दवाड़ा सहित अन्य जिलों के निवासियों को मिलेगा लाभ

सांसद बंटी विवेक साहू ने केन्द्रीय किंजारापु राममोहन नायडू को बताया कि छिन्दवाडा, सिवनी, बैतूल, नरसिंहपुर का नजदीकी एयरपोर्ट नागपुर है, जिसके लिये करीब ढाई घंटे की सडक यात्रा करनी पड़ती है। एयरपोर्ट के निर्मित होने से छिन्दवाड़ा एवं पान्दुर्ना के अतिरिक्त सिवनी, बैतूल, नरसिंपुर जिले के उद्योगपतियों, छात्रों, बहुराष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी करने वालों, बीमारों को उच्च उपचार के लिये आने जाने में तथा व्यापारियों को अपने व्यापार के लिये प्रवास में सुविधा होगी। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से निवेदन किया है कि छिन्दवाडा जिले में एयरपोर्ट की स्थापना एवं व्यावसायिक उडानों का संचालन भी शीघ्र प्रारंभ कराने का कष्ट करें। केन्द्रीय मंत्री किंजारापु राममोहन नायडू से मुलाकात के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू के साथ भोपाल सांसद आलोक शर्मा, खण्डवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं जबलपुर सांसद आशीष दुबे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

सांसद ने अब तक दिलाई करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात

उल्लेखनीय है कि छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर लगातार प्रयासरत और कृतसंकल्पित सांसद बंटी विवेक साहू अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान ही दोनों जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में केन्द्र एवं राज्य सरकार के सहयोग से करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दोनों जिलों के निवासियों को दिला चुके है। दोनों जिलों के विकास के संकल्प को लेकर वे निरंतर प्रयत्नशील है। वे अपने दिल्ली और भोपाल प्रवास के दौरान लगातार मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करते हुए दोनों जिलों के विकास कार्यों के लिए चर्चा कर रहे है। वर्तमान में जारी मानसून सत्र के दौरान भी सांसद बंटी विवेक साहू छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास को लेकर केन्द्रीय मंत्रियों से लगातार मुलाकात कर रहे है।
Share News On