जन्म प्रमाण पत्र बनवाने 50 किलोमीटर दूर से आई गीता धुर्वे

छिंदवाड़ा
05-Aug-25
जनसुनवाई में कलेक्टर को बताई समस्या
छिंदवाड़ा
राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । हैरानी इस बात होती है कि जन्म प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी सुविधा के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है और कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ चौरई तहसील के ग्राम हसनपुर निवासी गीता धुर्वे के साथ। ग्राम पंचायत व तहसील कार्यालय से खाली हाथ लौटी गीता धुर्वे को मजबूरन 50 किलोमीटर दूरी तय कर कलेक्टर के समक्ष जन्म प्रमाण पत्र जैसे छोटे से काम के लिए 200 रूपए खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे ही सैकड़ों ग्रामीण ग्राम पंचायत व तहसील स्तर की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए प्रति मंगलवार को 200 से 500 रूपए खर्च कर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होते हैं।
राज्य शासन के जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत प्रति सप्ताह मंगलवार को आम नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई की जाती है और संबंधित विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराया जाता है । हैरानी इस बात होती है कि जन्म प्रमाण पत्र जैसी बुनियादी सुविधा के लिए ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है और कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होना पड़ रहा है। ऐसा ही कुछ हुआ चौरई तहसील के ग्राम हसनपुर निवासी गीता धुर्वे के साथ। ग्राम पंचायत व तहसील कार्यालय से खाली हाथ लौटी गीता धुर्वे को मजबूरन 50 किलोमीटर दूरी तय कर कलेक्टर के समक्ष जन्म प्रमाण पत्र जैसे छोटे से काम के लिए 200 रूपए खर्च करने पड़ रहे हैं। ऐसे ही सैकड़ों ग्रामीण ग्राम पंचायत व तहसील स्तर की छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए प्रति मंगलवार को 200 से 500 रूपए खर्च कर कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होते हैं।

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 169 आवेदकों की समस्यायें सुनी । इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आये आवेदकों ने उपस्थित होकर अपनी समस्याओं के निराकरण के लिये आवेदन प्रस्तुत किये । जनसुनवाई में मुख्य रूप से जमीन का सीमांकन करने, पीएम जनमन आवास योजना का लाभ दिलाने, भू-अधिकार पट्टा दिलाने, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, खसरा-नक्शा दुरूस्त कराने आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये। कलेक्टर श्री सिंह ने विभिन्न आवेदनों में तत्काल प्रकरण नोट कराते हुए तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कई प्रकरणों को समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए भी चिन्हांकित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में आज ग्राम हसनपुर की श्रीमती गीता धुर्वे ने पुत्री के नाम का जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करने, ग्राम इकलहरा के जाहिर खां ने स्व.पिता गुलजार खां का मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने, ग्राम सुरलाखापा की अनिता साहू ने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बनाने के लिये राशि प्रदान करने, ग्राम बड़ोसा की श्रीमती रानी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ दिलाने, ग्राम कोहपानी की दुलरिया बाई ने वन अधिकार में मिली भूमिवन का सीमाकंन कराने की मांग कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के समक्ष रखी।
इसके अलावा ग्राम छिन्दवाड़ा खास की नूरजहां बानो ने राजस्व रिकार्ड में खसरा, नक्शा दुरूस्त कराने, तामिया के निरपाल ने पीएम जनमन आवास योजना का लाभ दिलाने, ग्राम अतरवाड़ा के ललित कुमार साहू ने स्वालंबन योजना के अंतर्गत किसी जगह व्यवस्थित कराने, ग्राम डोकलीकला के गनपत ने राजस्व रिकार्ड में नाम दर्ज कराने, ग्राम झुर्रे कॉलोनी के वेदप्रकाश ने जमीन का सीमांकन कराने, ग्राम गुढ़ीछतरी के विशाल पचलिया ने अनुसूचित जनजाति का सेन्ट्रल लेवल जाति प्रमाण पत्र जारी कराने, वार्ड क्रमांक-13 माखनलाल चतुर्वेदी की उषा बाघमारे ने आधारकार्ड में जन्मतिथि सुधारने, वार्ड क्रमांक-9 के उमेश कुमार डेहरिया ने निवासरत् मकान का पट्टा दिलाने आदि के आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, प्रभारी एडीएम श्रीमती अंकिता त्रिपाठी सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय और संबंधित अधिकारियों द्वारा भी आवेदनों पर सुनवाई की गई, जबकि अन्य सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जनसुनवाई में शामिल हुये।