पदयात्रा के साथ पौधरोपण भी कर रहे सांसद बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा
03-Jul-25
प्रदेश के कई बड़े भाजपा नेता भी यात्रा में हो रहे शामिल

छिन्दवाड़ा

अपने चैथे संकल्प को पूर्ण करने पदयात्रा पर निकले सांसद बंटी विवेक साहू यात्रा के आठवें दिन बैतूल शहर से आगे बढ़ गए। इस दौरान बैतूल के कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवियों ने पदयात्रा में शामिल होकर सांसद श्री साहू एवं पदयात्रियों के लिए आगे भी पदयात्रा के लिए मंगल कामना की। सांसद श्री साहू ने पदयात्रा के दौरान बैतूल के आगे ग्राम मोहपानी में वन विभाग के अधिकारीयों और कर्मचारियों के साथ एक पेड़ मॉं के नाम अभियान के तहत पौधरोपण भी किया। रोजाना की तरह पदयात्रा की शुरूआत पदयात्रा के चल रहे रथ में विराजित मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती के साथ की गई। बैतूल से शुरू हुई पदयात्रा के दौरान जन अभियान परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन नागर (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष   हेमंत खंडेलवाल जी के बड़े भाई  मुकेश खंडेलवाल के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी रथ में विराजित मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की पूजा अर्चना कर सांसद श्री साहू और पदयात्रियों का स्वागत करते हुए पदयात्रा में शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान कई गांवों के ग्रामीणजन और महिलाएं भी पदयात्रा में शामिल हुई।


बैतूल बॉयपास रोड में स्थित एल.वी. लॉन से सांसद श्री साहू और पदयात्रियों ने मां नर्मदा और दादाजी धुनीवाले की पूजा अर्चना और आरती के बाद अपने आठवे दिन की यात्रा शुरू की। यात्रा विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए दोपहर में श्री जी राधा रानी मंदिर प्रांगण देवगांव पहुंची जहां पर सांसद श्री साहू और पदयात्रियों ने दोपहर का भोजन किया। दोपहर के भोजन के बाद यात्रा कई गांवों और कस्बों से होते हुए रात में ग्राम चिखली पहुंची, जहा पर सांसद श्री साहू और पदयात्रियों ने रथ में विराजित मां नर्मदा के जलकलश और दादाजी धुनीवाले की विधि विधान से पूजा अर्चना और आरती के बाद रात्रि विश्राम किया।

पदयात्रा में यह हुए प्रमुख रूप से शामिल
पदयात्रा के आठवे दिन पदयात्रा में प्रमुख रूप से बैतूल के कई जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों के साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष सौरभ ठाकुर, बल्लू नागी, शैलेन्द्र बबलू रघुवंशी, राकेश बेलवंशी, भूषण सूर्यवंशी, देवी पाल, नवीन बारस्कर, विजेन्द्र ठाकुर, धरम वर्मा, सोनू पाटिल, पार्षद बलराम साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, रोहित पोफली, रिजवान कुरैशी, आनंद राजपूत, मयूर पटेल, नरेन्द्र माहोरे, विशवेन्द्र बैस, मुक्कू लालवानी, अंकुश जायसवाल, बाबी रघुवंशी, डूपेन्द्र डोके, रामगोपाल धुर्वे, रूपेन्द्र डेहरिया, सोनू पंडित सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में पदयात्री शामिल थे।

सफलता का कोई रहस्य नहीं है, यह तो बस कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का परिणाम है।