सांसद बंटी विवेक साहू ने उड़ाई पतंग और विजेताओं को किया पुरूस्कृत
छिंदवाड़ा
14-Jan-26
सांसद ने सांसद पतंग महोत्सव पर लोगों को दी मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं और खिलाए तिल के लड्डू
छिन्दवाड़ा
मकर संक्रांति के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा पोला ग्राउंड छिन्दवाड़ा में सांसद पतंग महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पोला ग्राउंड पहुंचे पतंगप्रेमियों ने पारंपरिक खेल पतंगबाजी करते हुए सांसद पतंग महोत्सव का लुत्फ उठाया। इस अवसर पर पतंगबाजी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पतंगबाजों को सांसद बंटी विवेक साहू ने पुरूस्कार देकर सम्मानित भी किया।
उल्लेखनीय है कि सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा लगातार पारंपरिक खेलों को महत्व दिया जा रहा है। इस अवसर पर पांरपरिक खेलों में शामिल पतंगबाजी को लेकर पतंगप्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पतंगप्रेमियों के लिए सांसद श्री साहू की ओर से संगीतमय वातावरण में पतंग और धागे की व्यवस्था की गई थी।
सांसद श्री साहू ने सांसद पतंग महोत्सव में उपस्थित सभी लोगों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें तिल के लड्डू भी खिलाए। पतंगबाजी मे उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले राजा भटट को प्रथम पुरूस्कार, दशस्वी विश्वकर्मा को द्वितीय पुरूस्कार और बेस्ट कपल के तौर पर नरेन्द्र वीणा माहोरे को तृतीय पुरूस्कार सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भी पतंगबाजी में भाग लिया, जिसमें सबसे छोटी बच्ची अक्षरा मालवी को भी पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर महापौर विक्रम अहके, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, श्रीमती लीला बजोलिया, रामाकांत पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रकुमार चन्दु जैन, संतोष पटेल, राजू नरोटे, जागेन्द्र अल्डक, ग्यासुदीन पाशा, बिटटू मंडराह, रावि मालवी, दिनेशकांत मालवीय, अमित राय सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में पतंगप्रेमी उपस्थित थे।