17 जनवरी को दशहरा मैदान में हिंदू सम्मेलन, साध्वी सरस्वती जी करेंगी मार्गदर्शन
छिंदवाड़ा
14-Jan-26
छिंदवाड़ा
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा 17 जनवरी, शनिवार को स्थानीय दशहरा मैदान में एक विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात धर्म प्रचारिका एवं राष्ट्र चिंतक साध्वी सरस्वती जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी, जो अपने ओजस्वी विचारों एवं प्रेरणादायी उद्बोधन से समाज को मार्गदर्शन प्रदान करेंगी।
साध्वी सरस्वती जी सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, राष्ट्रवाद एवं सामाजिक चेतना की सशक्त प्रवक्ता हैं। वे देश-विदेश में हिंदू समाज को संगठित करने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा तथा युवाओं में राष्ट्रभाव जागृत करने हेतु निरंतर कार्य कर रही हैं। उनके प्रवचन समाज में वैचारिक स्पष्टता, आत्मगौरव एवं धर्म के प्रति जागरूकता का संचार करते हैं।
हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति द्वारा छिंदवाड़ा नगर के पांच उपनगरों में अलग-अलग तिथियों पर हिंदू सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना, सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करना, सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना तथा सनातन परंपराओं के संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाना है।
आयोजन समिति के अनुसार इन सम्मेलनों में सभी समाज, वर्ग एवं आयु के लोगों को आमंत्रित किया गया है, ताकि एक सशक्त, संगठित एवं जागरूक हिंदू समाज का निर्माण किया जा सके। समिति ने नगरवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं।साथ ही अन्य वक्ताओं का भी उद्बोधन प्राप्त होगा। सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित गौ पूजन,कन्या पूजन आदि कार्यक्रमों का शामिल किया गया है।