Home News Business Offers Classified Jobs About Contact

विशिष्ट विभूतियों को किया गया ‘‘अक्षत सम्मान’’ से सम्मानित

विशिष्ट विभूतियों को किया गया ‘‘अक्षत सम्मान’’ से सम्मानित
छिंदवाड़ा
15-Jan-26
छिंदवाड़ा

जिले की प्रतिष्ठित संस्था अक्षत सम्मान समारोह समिति द्वारा प्रतिवर्ष जिले में साहित्य, संगीत, कला को समर्पित विभूतियों का सम्मान समारोह वरिष्ठ साहित्यकार स्व. केशरीचंद चंदेल अक्षत जी की स्मृति में किया गया। आयोजन का यह 17 वां वर्ष था। जानकारी देते हुए समिति के प्रमुख विश्वेश चंदेल ने बताया कि खजरी रोड स्थित स्थानीय होटल में दोपहर 02 बजे से आयोजित इस सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में नगर के प्रबुद्ध नागरिक, संगीत और साहित्य के क्षेत्र से जुड़े सम्मानित नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम के प्रथम चरण में देश की ख्यातिलब्ध क्षेत्र विशेष से जुड़ी विभूतियों का सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम के दूसरे चरण में संगीत संध्या का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन और सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम में छिंदवाड़ा पांढुर्णा ज़िले के सांसद विवेक बंटी साहू, महापौर विक्रम अहके, भाजपा महामंत्री विजय पांडे विशेष रूप से उपस्थित हुए। अक्षत सम्मान समारोह समिति के अध्यक्ष अवधेश तिवारी, विजय आनंद दुबे, धीरेन्द्र दुबे, रोहित रूसिया ने मंचासीन विशिष्ट विभूतियों के बारे में जानकारी दी। सम्मानित विभूतियों में मुंबई से प्रसिद्ध संगीत निर्देशक डॉ श्री संजयराज गौरीनंदन विशेष रूप से उपस्थित रहे उन्हें अक्षत स्मृति सृजन शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। इसके अलावा राजधानी भोपाल से प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सुधीर आज़ाद को अक्षत स्मृति गौरव सम्मान, वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण सक्सेना को अक्षत स्मृति कलमकार सम्मान, जिले के वरिष्ठ साहित्यकार एवं मोटिवेशनल स्पीकर डॉ अमरसिंह को अक्षत स्मृति साहित्य रत्न सम्मान, सीनियर एनीमेशन आर्टिस्ट डॉ शांतनु पाठक को अक्षत स्मृति ललित कला रत्न सम्मान, वरिष्ठ संगीत गुरू नंदलाल सिंह रघुवंशी को अक्षत स्मृति संगीत रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिले के संगीत कला प्रेमी, साहित्य प्रेमी, शिक्षाजगत से जुड़े प्रबुद्धवर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 
Share News On