विद्युत वितरण कंपनी कर्मचारी व पेंशनर्स संगठनों की बैठक हुई

छिंदवाड़ा
05-Aug-25
छिंदवाड़ा
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संचा-संधा वृत्त, छिंदवाड़ा कार्यालय के प्रशासनिक भवन परिसर स्थित मीटिंग हॉल में आज अधीक्षण अभियंता खुशियाल शिववंशी की अध्यक्षता में विभिन्न कर्मचारी एवं पेंशनर्स संगठनों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में यूनाइटेड फोरम, जनता यूनियन, पेंशनर्स समाज, पेंशनर्स हितरक्षक संघ एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में कर्मचारियों और पेंशनर्स द्वारा विभिन्न मांगों और समस्याओं को रखा गया। कर्मचारी संगठनों ने संविदा एवं बाह्यस्त्रोत कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन देने, लिपिकीय संविदा कर्मचारियों को तकनीकी योग्यताओं के आधार पर सीधी भर्ती में 30 से 50 प्रतिशत आरक्षण देने तथा गम-बूट एवं बरसाती जैसे संसाधन उपलब्ध कराए जाने की मांग की। पेंशनर्स संगठनों ने पेंशनर्स समाज के लिए कार्यालय कक्ष आवंटित किए जाने, सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही पीपीओ जारी करने तथा यूनियन बैंक से एसबीआई में पेंशन खाता स्थानांतरित करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। अधीक्षण अभियंता श्री शिववंशी ने सभी संगठनों की बातों को गंभीरता से सुना और नियमानुसार शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।

बैठक में कर्मचारियों और पेंशनर्स द्वारा विभिन्न मांगों और समस्याओं को रखा गया। कर्मचारी संगठनों ने संविदा एवं बाह्यस्त्रोत कर्मचारियों को अतिरिक्त वेतन देने, लिपिकीय संविदा कर्मचारियों को तकनीकी योग्यताओं के आधार पर सीधी भर्ती में 30 से 50 प्रतिशत आरक्षण देने तथा गम-बूट एवं बरसाती जैसे संसाधन उपलब्ध कराए जाने की मांग की। पेंशनर्स संगठनों ने पेंशनर्स समाज के लिए कार्यालय कक्ष आवंटित किए जाने, सेवानिवृत्ति की तिथि पर ही पीपीओ जारी करने तथा यूनियन बैंक से एसबीआई में पेंशन खाता स्थानांतरित करने संबंधी ज्ञापन सौंपा। अधीक्षण अभियंता श्री शिववंशी ने सभी संगठनों की बातों को गंभीरता से सुना और नियमानुसार शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।