ग्राम पंचायत तामिया प्रथम स्थान पर रही, 11 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि से सम्मानित

छिंदवाड़ा
05-Aug-25
जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्मान समारोह एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
छिन्दवाड़ा
जिला पंचायत सभागार में आज पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार पंचायत उन्नति सूचकांक (PAI) 1.0 के विमोचन एवं प्रचार-प्रसार के साथ-साथ आगामी PAI 2.0 के अंतर्गत सभी लाइन विभागों के सूचकांकों की पोर्टल पर प्रविष्टि संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय पुनार ने की, वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अग्रिम कुमार द्वारा प्रशिक्षण सत्र की निगरानी की गई।

कार्यक्रम में सतत विकास लक्ष्यों के तहत 9 थीमों — जैसे बाल हितैषी पंचायत, पर्याप्त जल युक्त पंचायत, स्वच्छ एवं हरित पंचायत, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा युक्त पंचायत, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित पंचायत, सुशासन युक्त पंचायत एवं महिला हितैषी पंचायत — पर आधारित प्रस्तुति दी गई। यह पीपीटी जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री कपिल नागरे द्वारा प्रस्तुत की गई, जिसमें उपस्थित सचिवों, सरपंचों एवं अधिकारियों को गहन जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों को सम्मानित भी किया गया। ग्राम पंचायत तामिया को प्रथम स्थान के लिए ₹11,000, इटावा को द्वितीय स्थान के लिए ₹7,100 तथा शिवनी को तृतीय स्थान के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सात पंचायतों को ₹2,100 की प्रोत्साहन राशि के चेक एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के जिला समन्वयक श्री हरिराम कवड़े, पेसा जिला समन्वयक श्री कमलेश टेकाम, सभी 11 जनपद पंचायतों के ब्लॉक समन्वयक, ऑपरेटर, सचिव, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य एवं सभी संबंधित लाइन विभागों के जिला अधिकारी मौजूद रहे।