अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, 12 प्रकरण दर्ज

छिंदवाड़ा
05-Aug-25
छिंदवाड़ा
जिले में जगह-जगह बिक रही अवैध शराब की खबरों से परेशान जिला कलेक्टर ने आबकारी विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए। कलेक्टर के आदेश के बाद आबकारी अमला सक्रिय हुआ। जिला आबकारी अधिकारी अजीत एक्का के मार्गदर्शन में जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया। मंगलवार सुबह आकाश मेश्राम के नेतृत्व में आबकारी अमले ने ग्राम सोमाढाना, गोसाईढाना एवं गंगई में दबिश देकर बड़ी मात्रा में महुआ लाहन व हाथ भट्टी मदिरा जब्त की। ग्राम सोमाढाना में नाले एवं जंगल किनारे, पानी के अंदर, प्लास्टिक कैनों व झाड़ियों में छुपाकर रखे गए महुआ लाहन को टीम द्वारा विधिवत रूप से नष्ट किया गया। मौके से महुआ से बनी हाथ भट्टी शराब भी बरामद की गई।

इसके पश्चात ग्राम गोसाईढाना में जंगल के भीतर विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गए प्लास्टिक ड्रमों में भरे महुआ लाहन को भी नष्ट किया गया। टीम ने अंतिम कार्यवाही ग्राम गंगई में की, जहां डैम के किनारे रबर के ट्यूबों एवं पन्नियों में भरकर रखी गई महुआ लाहन और शराब को भी बरामद कर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 6600 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया एवं 140 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा को कब्जे में लिया गया। इस संपूर्ण अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, गौरव पांडे, आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम, जीतसिंह धुर्वे, श्रीमती वैशाली भगत, अनिकेत पटेल सहित आबकारी विभाग का अमला मौजूद रहा।

इसके पश्चात ग्राम गोसाईढाना में जंगल के भीतर विभिन्न स्थानों पर छिपाकर रखे गए प्लास्टिक ड्रमों में भरे महुआ लाहन को भी नष्ट किया गया। टीम ने अंतिम कार्यवाही ग्राम गंगई में की, जहां डैम के किनारे रबर के ट्यूबों एवं पन्नियों में भरकर रखी गई महुआ लाहन और शराब को भी बरामद कर नष्ट किया गया। कार्यवाही के दौरान कुल 12 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 6600 किलोग्राम महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया एवं 140 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा को कब्जे में लिया गया। इस संपूर्ण अभियान में सहायक जिला आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र चौहान, गौरव पांडे, आबकारी उपनिरीक्षक आकाश मेश्राम, जीतसिंह धुर्वे, श्रीमती वैशाली भगत, अनिकेत पटेल सहित आबकारी विभाग का अमला मौजूद रहा।