पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन

छिंदवाड़ा
04-Aug-25
राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक, बनाई गई रणनीति
छिन्दवाड़ा
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद माननीय कुलनाथ ने हमेशा ही किसानहित में आवाज उठाई है। विगत एक वर्ष से जिले का किसान प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों से प्रताड़ित व त्रस्त है। कभी खाद के लिए तो कभी बढ़े हुए बिजली बिलों के लिए तो कभी बिजली की अघोषित कटौती से कृषि क्षेत्र प्रभावित हो रहा जिससे किसान आर्थिक रूप से टूट रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व संासद नकुलनाथ ने निर्णय लिया कि किसान व आमजन के हित में ठोस कदम उठाया जाए ताकि तानाशाही से चल रही भाजपा सरकार तक किसानों की आवाज पहुंच सके।
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद माननीय कुलनाथ ने हमेशा ही किसानहित में आवाज उठाई है। विगत एक वर्ष से जिले का किसान प्रदेश की भाजपा सरकार की नीतियों से प्रताड़ित व त्रस्त है। कभी खाद के लिए तो कभी बढ़े हुए बिजली बिलों के लिए तो कभी बिजली की अघोषित कटौती से कृषि क्षेत्र प्रभावित हो रहा जिससे किसान आर्थिक रूप से टूट रहा है। पूर्व सीएम कमलनाथ व पूर्व संासद नकुलनाथ ने निर्णय लिया कि किसान व आमजन के हित में ठोस कदम उठाया जाए ताकि तानाशाही से चल रही भाजपा सरकार तक किसानों की आवाज पहुंच सके।

किसानों की विभिन्न समस्याओं के साथ ही वर्तमान के समस्त ज्वलंत मुद्दों को लेकर आगामी 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय पर एक उग्र आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन की तैयारियों को लेकर स्थानीय राजीव भवन कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के समस्त प्रभारीगण, पर्यवेक्षकगण, ब्लॉक अध्यक्षगण, उप ब्लॉक अध्यक्षगण, शहर अध्यक्षगण एवं चारांे मोर्चा संगठन के जिलाध्यक्षगण की बैठक आयोजित की गई जिसमें किसान आंदोलन से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। उपस्थित पदाधकारियों के द्वारा सुझाव भी प्रस्तुत किए गए जिन पर अमल करते हुए किसान आंदोलन की आगामी तैयारियां की गई जाएगी। ब्लॉक स्तर पर बैठकें होंगी जिसमें अधिक से अधिक किसानों को सम्मिलित किया जाएगा।
आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कहा कि आंदोलन का नेतृत्व पूर्व सांसद नकुलनाथ करेंगे। आंदोलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य प्रदेश स्तर के जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे। भाजपा सरकार के साथ ही प्रशासन व पुलिस अपनी जिम्मेदारी भूल चुका है, इस आंदोलन के माध्यम से उन्हें उनकी जिम्मेदारियां स्मरण कराई जावेगी। जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय ने आंदोलन की प्राथमिक तैयारियां व जिम्मेदारियों से अवगत कराया। विधानसभा क्षेत्रों से आने वाले किसान भाइयों के लिए वाहन पार्किंग से लेकर आंदोलन में शामिल होने वाले मार्गों की जानकारी दी साथ ही अन्य विषयों पर चर्चा की। आयोजित बैठक को पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगाप्रसाद तिवारी ने भी सम्बोधित किया।