दशहरा मैदान में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का पूजन

छिंदवाड़ा
04-Aug-25
छिंदवाड़ा
श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर के संरक्षण में आयोजित श्रावण का मेला हरिहर मिलन का नव दिवसीय भव्य आयोजन दशहरा मैदान में किया गया जिसमे सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण सहित श्री शिव महापुराण की पावन कथा का आयोजन पं. श्रवण कृष्ण महाराज द्वारा किया जा रहा है। कथा के आठवें दिन भगवान शिव की मनोहर करुणा की कृपा का वर्णन किया गया।

श्रावण का मेला हरिहर मिलन के मीडिया प्रभारी अर्पित दुबे मुकुल रिन्दे ने बताया की कथा के आठवंे दिन अंधकासुर उद्धार, वाणासुर का कल्याण एवं भगवान शिव जी के प्रमुख पांच अवतार अर्धनारीश्वर अवतार, अष्टमूर्ति रूप की कथा, नंदिकेश्वर अवतार, शरभ अवतार, विश्वानर को वरदान एवं गृहपति अवतार, यक्षेश्वर अवतार, शिव दशावतार, एकादश रुद्रों की उत्पत्ति, अवधूतेश्वर अवतार, ब्रम्हचारी अवतार, सुनट-नर्तक अवतार, पिप्लाद चरित्र एवं हनुमान अवतार की कथा का श्रवण श्रद्धालु भक्तों ने किया सुंदर श्लोकों ओर भजनों के माध्यम से भगवान की कथा सुनने भारी संख्या में दूर दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं।
आयोजन में आठवें दिन 1 लाख 31 हजार पांच सौ इंकयावन पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो चुका हैं। दो दिन और मिलाकर अधिक से अधिक पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जाएगा। सवा लाख शिवलिंग से ऊपर बनकर तैयार होने पर समिति के सदस्यों ने श्रद्धालु भक्तों का आभार माना। कथा में 5 अगस्त को द्वादश ज्योतिर्लिंगों की पावन कथा सुनाई जाएगी। ततपश्चात कथा विराम पूर्ण आहुति एवं शाम 7 बजे से समिति के तत्वावधान में विशाल भण्डारा महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा।