भाजपा सरकार को नींद से जगाने कांग्रेस करेगी उग्र आंदोलन

छिंदवाड़ा
01-Aug-25
20 अगस्त को किसानहित में हुंकार भरेगी कांग्रेस
छिन्दवाड़ा
मप्र की भाजपा सरकार सत्ता का सुख भोग रही और किसान खाद के लिए तो कभी अपनी उपज के लिए उचित दाम पाने खून के आंसू रो रहे हैं। ऐसी सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिए उग्र आंदोलन की आवश्यकता है जिसमें समाज के प्रत्येक वर्ग का शामिल होना भी आवश्यक है, क्योंकि जब तक किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक जिला और प्रदेश खुशहाल नहीं हो सकता, क्योंकि हमारी अर्थव्यवस्था की मजबूत कड़ी कृषि क्षेत्र है। यह बात पूर्व सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा शहर कांग्रेस एवं परासिया के नवनियुक्त पदाधिकारियों के नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम में कही।

पूर्व सांसद ने कहा कि किसानहित में 20 अगस्त को उग्र आंदोलन किया जाएगा। किसानों की मांगों को लेकर अब तक का यह आंदोलन सबसे बड़ा होगा जिसे आने वाले पचास वर्षों तक याद किया जाएगा, क्योंकि जिस तरह का बर्ताव वर्तमान सरकार किसानों के साथ कर रही है वह बर्दाश्त से बाहर है इसीलिये आवश्यक हो चुका है कि सरकार को जगाकर जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाए, ताकि भविष्य में भी किसानों के साथ ऐसा बर्ताव ना हो सके। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि इस आंदोलन में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है, इसीलिये आज ही से तैयारियों में जुट जाए।
निगम के खिलाफ भी बजेगा आंदोलन का बिगुल
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजन को सम्बोधित करते हुए श्री नाथ ने कहा कि निगम क्षेत्र के रहवासियों पर भाजपा ने मनमाना टैक्स थोपा है जिसके खिलाफ आगामी माह में उग्र आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने छिन्दवाड़ा शहर कांग्रेस व परासिया कांग्रेस के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए साथ ही सभी को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
पूर्व सीएम ने प्रभारी व पर्यवेक्षकों से संगठनात्मक विषयों पर की चर्चा
मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ विधानसभा प्रभारी एवं पर्यवेक्षकों की आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए। नेताद्वय ने संगठनात्मक विषयों पर सभी से चर्चा की साथ ही उपस्थित पदाधिकारियों के सुझाव अथवा समस्याएं भी सुनी। आयोजित बैठक में किसानों की समस्याओं के साथ ही आमजन की विभिन्न समस्याओं को प्राथमिकता से उठाने व जन समस्याओं के निराकरण हेतु ठोस कदम उठाकर उनके निराकरण हेतु जिम्मेदारों की आंखें खोलने का कार्य करें। आगामी समय में होने वाले धरना एवं प्रदर्शनों में कांग्रेस के मोर्चा संगठनों की सक्रिय भूमिका के साथ ही प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कांग्रेस एकजुट होकर हल्ला बोल प्रदर्शन करेगी।