कलेक्टर श्री सिंह ने किया चंदनगांव स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण

कलेक्टर श्री सिंह ने किया चंदनगांव स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण
छिंदवाड़ा
01-Aug-25
जेईई-नीट की कक्षाएं अलग-अलग संचालित करने के दिए निर्देश

छिन्दवाड़ा

कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने शुक्रवार को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चंदनगांव का आकस्मिक निरीक्षण किया। यह विद्यालय स्वयं कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गोद लिया गया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया और विशेष रूप से जेईई व नीट परीक्षाओं की तैयारी को लेकर चल रही कक्षाओं पर फोकस किया।



कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जेईई और नीट की कक्षाएं अलग-अलग संचालित की जाएं, क्योंकि दोनों परीक्षाओं में भौतिकी (फिजिक्स) व रसायन (केमिस्ट्री) के प्रश्नों की प्रकृति भिन्न होती है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को केंद्रित तैयारी में मदद मिलेगी और बेहतर परिणाम आएंगे। उन्होंने विद्यालय में सभी विषयों की रेमेडियल कक्षाएं नियमित रूप से संचालित करने के भी निर्देश दिए, ताकि किसी भी छात्र को विषयवस्तु में कोई कमी न रहे। साथ ही उन्होंने कहा कि जेईई-नीट के साथ-साथ सीयूईटी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी विषय आधारित कक्षाएं चलाई जाएं, जिससे अन्य संकाय के छात्र भी तैयारी में पीछे न रहें।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने छात्रों से संवाद करते हुए उन्हें मेहनत और अनुशासन का महत्व बताया। उन्होंने कहा, ष्आपकी थोड़ी सी मेहनत आपका पूरा भविष्य बदल सकती है।ष् उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिले के कई विद्यार्थियों ने जेईई-नीट जैसी  परीक्षाएं पास कर प्रतिष्ठित कॉलेजों में दाखिला लिया है, जो आप सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

कलेक्टर श्री सिंह ने एक उदाहरण देते हुए बताया कि चंदनगांव विद्यालय की ही एक पूर्व छात्रा भोपाल के एक प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे उदाहरण यह साबित करते हैं कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और प्रयास ईमानदारी से किया जाए, तो सफलता निश्चित है। निरीक्षण के दौरान स्कूल स्टाफ को प्रेरित करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मार्गदर्शन देने और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
Share News On